Top Recommended Stories

विचारशील गेंदबाज हैं मोहम्मज सिराज और समय के साथ बेहतर होते जाएंगे: सुनील गावस्कर

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में 8 ओवर में 26 रन देकर शाई होप का विकेट झटका।

Published: February 8, 2022 1:24 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

gavaskar,siraj,india,bumrah,shami,india odi,whole hearted,thinking,sunil gavaskar,mohammed siraj,ind vs wi,ind vs wi odi
मोहम्मद सिराज (AFP)

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में जीत के बाद पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को संपूर्ण और विचारशील गेंदबाज बताया है। सिराज ने अहमदाबाद में खेले गए पहले मैच में शाई होप का अहम विकेट लिया।

Also Read:

मैच के बाद गावस्कर ने सिराज की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “वो बहुत अच्छा था। और वो सुधार करता रहता है। वो हमेशा से ही पूरे दिल से गेंदबाजी करता है। आप देखते हैं कि वो पहली गेंद फेंकता है और आखिरी गेंद भी वो उसी ऊर्जा के साथ फेंकता है। हर कप्तान यही चाहता है। कोई है जो हर बार अपना शत-प्रतिशत देने वाला है।”

महान क्रिकेटर ने वेस्टइंडीज की पारी की तीसरे ओवर में सिराज की वापसी के बारे में बात की, जहां उन्हें लगातार दो चौके लगे थे। जिसके बाद उन्होंने स्क्रैम्बल-सीम डिलीवरी पर होप को चलता किया।

उन्होंने कहा, “आप देख सकते हैं कि… पहली दो चौके उसे लगे, वो ऐसी गेंदें थीं जहां वो (बल्लेबाज से) दूर जाने की कोशिश कर रहा था। उसकी दो स्लिप पोज़िशन में थीं इसलिए सोच अच्छी थी… अगर गेंद थोड़ी और उछल रही होती तो कैच दूसरी स्लिप में चला जाता। फिर उन्होंने स्क्रैम्बल सीम डिलीवरी की और बल्लेबाज को आउट किया। वो एक विचारशील गेंदबाज है।”

गावस्कर को लगता है कि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की सीनियर भारतीय तेज जोड़ी के साथ सिराज जितना अधिक गेंदबाजी करेगा उतना ही बेहतर होगा।

उन्होंने कहा, “जितना ज्यादा वो जसप्रीत बुमराह या मोहम्मद शमी के साथ गेंदबाजी करेगा, जो दोनों यहां नहीं हैं … और दोनों मिड-ऑफ और मिड-ऑन पर खड़े होते हैं जब वो गेंदबाजी कर रहा होता है और हर समय उसके साथ बात करते हैं। ये एक युवा गेंदबाज के लिए इतना अच्छा है कि हर गेंद पर दो शीर्ष गेंदबाज उससे बात करते हैं। वो बस बेहतर और बेहतर होता जा रहा है।”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 8, 2022 1:24 PM IST