
IND vs WI: आखिर क्यों Ravichandran Ashwin हुए वनडे-टी20 टीम से बाहर, सामने आई वजह
रविचंद्रन अश्विन को साल 2021 में टी20 विश्व कप से सीमित ओवरों के क्रिकेट में वापसी का मौका मिला था. इससे पहले बीते करीब चार साल तक वो इन दोनों फॉर्मेट से बाहर रहे. अश्विन भारत की टेस्ट टीम का मजबूत हिस्सा हैं.

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच अगले महीने खेले जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को मौका नहीं दिया गया है. उनके स्थान पर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और रवि बिशनोई (Ravi Bishnoi) स्क्वाड में जगह बनाने में सफल रहे. माना जा रहा है कि अश्विन का सीमित ओवरों के क्रिकेट में सफर दोबारा शुरू होने के साथ ही खत्म भी हो गया. ऐसा समझा जाना इसलिए भी सही है क्योंकि टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज अश्विन का सीमित ओवरों के क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. वो मध्यक्रम में ना तो विकेट निकालने में सफल हुए और ना ही रनों की गति पर लगाम लगा पाए.
Also Read:
चोटिल हैं अश्विन
इसी बीच बताया जा रहा है कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को खराब फॉर्म की वजह से नहीं बल्कि चोट के चलते विंडीज के खिलाफ सीरीज से दूर रखा गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक रविचंद्रन अश्विन साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी कलाई और टखने पर चोट लगी. उनका टखना मुड़ गया था जिसके चलते वो कलाई के बल गिरे.
अफ्रीका में खली कुलदीप की कमी
बताया जा रहा है कि मुख्य चयनकर्ता अश्विन के पूरी तरह से फिट होने तक उन्हें टीम में मौका देने के पक्ष में नहीं हैं. यही वजह है कि कुलदीप यादव को फिर टीम में वापसी का मौका मिला है. साउथ अफ्रीका दौरे पर कई क्रिकेट दिग्गजों ने कुलदीप यादव की कमी खलने की बात भी कही थी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें