Top Recommended Stories

...वो पहले की तरह लापरवाह नहीं रहा, नंबर-6 पर इस खिलाड़ी को देखना चाहते हैं दिनेश कार्तिक

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे सीरीज में केएल राहुल की टीम को 0-3 से शिकस्‍त झेलनी पड़ी. भारत के मध्‍यक्रम के बल्‍लेबाज रन बनाने में विफल साबित होते नजर आए.

Published: January 27, 2022 7:13 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Dinesh Karthik @ Twitter
Dinesh Karthik @ Twitter

साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान भारत के मध्‍यक्रम में खराब बल्‍लेबाजी का सामना करना पड़ा. विश्‍व कप 2023 को केवल एक साल का वक्‍त बचा है. ऐसे में टीम को अपनी सभी समस्‍याओं से पार पाना होगा. भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्‍लेबाज की भूमिका निभा चुके दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का मानना है कि रवींद्र जडेजा नंबर-6 के लिए टीम इंडिया में सबसे उपयुक्‍त खिलाड़ी हैं. चोट के चलते जड्डू ना तो अफ्रीका जा सके और ना ही वेस्‍टइंडीज के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्‍सा हैं.

Also Read:

 नंबर-5 पर जडेजा को लाना सही नहीं

क्रिकबज वेबसाइट के शो में दिनेश कार्तिक ने कहा, “जिस तरह से रवींद्र जडेजा बल्‍लेबाजी कर रहे हैं उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्‍हें पांचवें नंबर पर खिलाया जा सकता है. अगर टीम मैनेजमेंट नंबर-5 के लिए कुछ अन्‍य बल्‍लेबाजों को ट्राय करता है तो यह गलत नहीं होगा क्‍योंकि जडेजा छठे स्‍थान के लिए ही उपयुक्‍त खिलाड़ी हैं.”

वो पहले की तरह लापरवाह नहीं हैं

दिनेश कार्तिक ने कहा, “जडेजा अब उस तरह का लापरवाह बच्‍चा नहीं है जो अपने शुरुआती दिनों में हुआ करता था. उसके पास काफी दिमाग है. वो काफी अलग है. वो ऐसा खिलाड़ी है जो टीम के लिए मैच जीत रहा है. आप यह कह सकते हैं कि भारत के सफेद गेंद के क्रिकेट में वो काफी सूट करता है.”

बता दें कि रवींद्र जडेजा बल्‍ले के साथ-साथ गेंद से भी काफी उपयोगी साबित होते हैं. एक बेहतरीन फिल्‍डर होने के कारण वो टीम के लिए काफी रन भी बचाते हैं. यही वजह है कि चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने 16 करोड़ खर्च कर रिटेन किया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2022 7:13 PM IST