
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से सीमित ओवरों की सीरीज शुरू होने जा रही है, जिसमें 3 वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेले जाने हैं. एकदिवसीय सीरीज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेले जाने हैं, जबकि टी20 शृंखला कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens, Kolkata) में होगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज गंवाने के बाद अब भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 शृंखला जीतकर हार का गम कुछ हद तक कम करना चाहेगी.
इस शृंखला से पहले भारतीय खेमे के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी फिटनेस वापस हासिल कर चुके हैं, जिसके बाद वह वेस्टइंडीज के खिलाफ चयन के लिए पूरी तरह से उपलब्ध हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा अब हैमस्ट्रिंग से उबर चुके हैं. उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में नहीं खेल सके थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा ने 26 जनवरी को फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. वह नेट्स पर बल्लेबाजी अभ्यास करते भी नजर आ चुके हैं. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के विरुद्ध घरेलू टूर्नामेंट के लिए तैयार है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. दोनों गेंदबाज साउथ अफ्रीका के विरुद्ध शृंखला में खासा प्रदर्शन नहीं कर सके थे.
तिथि | मैच | स्थान |
6 फरवरी 2021 | पहला वनडे मैच | नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद) |
9 फरवरी 2021 | दूसरा वनडे मैच | नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद) |
11 फरवरी 2021 | तीसरा वनडे मैच | नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद) |
16 फरवरी 2021 | पहला टी20 मुकाबला | ईडन गार्डन्स (कोलकाता) |
18 फरवरी 2021 | दूसरा टी20 मुकाबला | ईडन गार्डन्स (कोलकाता) |
20 फरवरी 2021 | तीसरा टी20 मुकाबला | ईडन गार्डन्स (कोलकाता) |