WTC Final, IND vs NZ: 'रिजर्व डे' में न्यूजीलैंड को समेटने के लिए हमें मजबूत प्लान की जरूरत: Mohammed Shami

साउथम्प्टन लगातार हो रही बारिश के कारण इस मुकाबले में दो दिनों का खेल नहीं हो सका था, जिस कारण बुधवार को रिजर्व डे रखा गया.

Published: June 23, 2021 2:33 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

WTC Final, IND vs NZ: 'रिजर्व डे' में न्यूजीलैंड को समेटने के लिए हमें मजबूत प्लान की जरूरत: Mohammed Shami

ICC World Test Championship Final 2021, India vs New Zealand: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का कहना है कि टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला जीतने के लिए रिजर्व डे में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे और न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में जल्द समेटने के लिए मजबूत रणनीति बनानी होगी. साउथम्प्टन लगातार हो रही बारिश के कारण इस मुकाबले में दो दिनों का खेल नहीं हो सका था, जिस कारण बुधवार को रिजर्व डे रखा गया. पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट पर 64 रन बनाए थे और उसे अबतक 32 रनों की बढ़त हासिल हुई थी. पांचवें दिन शमी ने चार विकेट लिए और न्यूजीलैंड की पहली पारी 249 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई.

शमी ने कहा, “हमें ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे फिर देखना होगा कि कितना समय बचा है और उस हिसाब से फैसला करना पड़ेगा. इंग्लैंड जैसे वातावरण में कुछ भी संभव है. लेकिन आपको 10 विकेट लेने के लिए मजबूत रणनीति की जरूरत है. पहले हमें मजबूत स्कोर खड़ा करना होगा.”

उन्होंने कहा, “जब आप टेस्ट मैच खेल रहे होते हैं तो आपको पांच दिनों तक एक ही प्लान पर टिके रहने की जरूरत है. आपको लचीला होने और एक ही ट्रैक पर चलने की जरूरत है. हमें ऐसी जगह गेंदबाजी करने की जरूरत है जिससे टीम को फायदा हो और कीवी टीम को जल्द रोका जा सके.”

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.