Top Recommended Stories

सुनील गावस्कर ने बुमराह-चाहर की तारीफ की; कहा- तेज गेंदबाजी के मामले में टीम इंडिया बेहद खुशकिस्मत

बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारत का नया उप कप्तान बनाया है।

Published: February 22, 2022 1:51 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

gavaskar,india,bumrah,india team,jasprit bumrah,sunil gavaskar,any t20 team,t20 world cup
जसप्रीत बुमराह (IANS)

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के समय में टीम इंडिया के पास तेज गेंदबाजों की कोई कमी नहीं है।

Also Read:

स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में गावस्कर ने भारत-वेस्टइंडीज सीरीज में बुमराह की गैरमौजूदगी में पेस अटैक की अगुवाई करने वाले दीपक चाहर (Deepak Chahar) की भी तारीफ की।

उन्होंने कहा, “वो शानदार स्विंग गेंदबाज हैं। उसके पास वो अतिरिक्त गति भी है। वो एक्सप्रेस नहीं है लेकिन उसकी गेंद अच्छी गति से चलती है जिससे बल्लेबाज के लिए मुश्किल हो जाती है। और उसके पास एक्शन में बिना ज्यादा बदलाव किए इन-स्विंगर और आउट-स्विंगर डालने की क्षमता है, जिससे ये मुश्किल हो जाता है। इसलिए जब आपके पास उनके जैसा कोई हो और शानदार प्रदर्शन के बाद भुवनेश्वर कुमार को बेंच पर बिठाया जाए, तो जहां तक गेंदबाजी की बात है, भारत धन्य है।”

उन्होंने कहा, “बुमराह हैं। उसे मत भूलना। वो सिर्फ भारत की टीम ही नहीं, दुनिया की किसी भी टीम में चलेंगे। फिर आपके पास मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी…चुनावों की कमी नही हैं।”

बता दें कि बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए बुमराह को आराम दिया था। लेकिन वो श्रीलंका के खिलाफ होने वाली घरेलू टी20 और टेस्ट सीरीज के साथ टीम इंडिया में वापसी करेंगे।)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 22, 2022 1:51 PM IST