Top Recommended Stories

आज भी मध्यक्रम में महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह के विकल्प नहीं ढूंढ पाई है टीम इंडिया: हरभजन सिंह

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का कहना है कि वेंकटेश अय्यर पांच या छह नंबर पर खेलने वाले बल्लेबाज नहीं हैं।

Published: January 22, 2022 8:05 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

आज भी मध्यक्रम में महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह के विकल्प नहीं ढूंढ पाई है टीम इंडिया: हरभजन सिंह
युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी (File photo)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो मैचों में हारकर वनडे सीरीज में 0-2 से पिछड़ चुकी भारतीय टीम को लगातार आलोचना झेलनी पड़ रही है। दोनों ही वनडे मैचों में टीम इंडिया की हार का बड़ा कारण मध्यक्रम की खराब बल्लेबाजी रही। खासकर कि दूसरे वनडे मैच में जहां केएल राहुल (KL Rahul) और रिषभ पंत (Rishabh Pant) के अलावा किसी शीर्ष और मध्य क्रम के किसी भी बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।

Also Read:

दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस दौरान डेब्यूटांट वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को सबसे ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा। लेकिन मैच के बाद पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इस युवा खिलाड़ी का बचाव करते हुए कहा कि ये ऑलराउंडर अय्यर शीर्ष क्रम बल्लेबाज हैं और उनके लिए छह नंबर पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है।

अय्यर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए शीर्ष क्रम में ही खेलते हैं। उन्होंने दोनों वनडे मैचों में क्रमश: 2 और 22 बनाकर छठे नंबर पर बल्लेबाजी की है।

हरभजन ने कहा, “वेंकटेश अय्यर को खेलना चाहिए या नहीं, इस बारे में बहुत सारी बातें हुई हैं। मुझे लगता है कि अगर आप उसे मैच में खेलते हुए देखना चाहते हैं तो उसे सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम की तरफ से उतारें, क्योंकि वह एक सलामी बल्लेबाज है।”

41 साल के खिलाड़ी ने कहा कि पांच और छह पर बल्लेबाजी करना एक अलग भूमिका है, जिसके कारण भारत को एमएस धोनी और युवराज सिंह जैसा विकल्प आज तक नहीं मिला है।

हरभजन ने कहा, “पांचवें और छठे नंबर पर एक दबाव रहता है, इसलिए एमएस धोनी और युवराज सिंह इतने बड़े खिलाड़ी हैं क्योंकि उन्होंने उन पदों से बहुत सारे मैच जीते हैं और शायद भारत को अभी भी उनकी जगह नहीं मिली है।”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 22, 2022 8:05 PM IST