India vs England: इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज- पहले नॉटिंघम में भारत A से भिड़ेगी टीम इंडिया

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत A के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी. दोनों टीमें नॉटिंघम में 4 दिन का यह मैच खेलेंगी.

Published: January 28, 2021 12:38 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

India vs England: इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज- पहले नॉटिंघम में भारत A से भिड़ेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया @ICCTwitter

टीम इंडिया इस साल जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां उसे 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस बार इस टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए कुछ खास रणनीतिय तैयार की है. इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंचकर अपनी ही A टीम यानी भारत A के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी. इस मैच की तारीख अभी तय नहीं है लेकिन यह मैच नॉटिंघमशर के काउंटी मैदान पर खेला जाएगा.

Also Read:

टीम इंडिया को इंग्लैंड (India Tour of England) टूर पर इस साल अगस्त-सितंबर 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मैच 4 अगस्त से नॉटिंघम में खेला जाएगा.

नॉटिंघमशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने बयान में कहा, ‘इन गर्मियों में काउंटी ग्राउंड पर दुनिया के कुछ बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर खेलते हुए दिखेंगे. तब हम भारत और भारत A का स्वागत करेंगे.’ इसमें बताया गया कि इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम भारत A से 4 दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलेगी, जबकि दूसरा प्रैक्टिस मैच लीसेस्टरशर में 28 जुलाई से खेला जाएगा.

फिलहाल इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर है. यहां वह 4 टेस्ट, 5 टी20i और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत में टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से चेन्नई के चेपॉक मैदान पर होगी. सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच यहीं खेले जाएंगे, जबकि तीसरा और चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच डे-नाइट टेस्ट होगा. भारत और इंग्लैंड की टीमें पहली बार डे-नाइट टेस्ट में हिस्सा लेंगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2021 12:38 PM IST