अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली अंडर-19 वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। अभी फिलहाल पहले दो मैचों के लिए टीम घोषित की गई है, जिसमें युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग को टीम की कमान सौंपी गई है।
अफगानिस्तान के अंडर-19 टीम के खिलाफ 22 नवंबर से पांच मेचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज के सभी मुकाबले लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
पढ़ें:- ICC T20 Ranking: रोहित शर्मा, केएल राहुल को टी20 रैंकिंग में हुआ नुकसान
टीम में मुंबई के खिलाफ यशस्वी जायसवाल को भी जगह दी गई है। जायसवाल वही खिलाड़ी है जिसने हाल ही में खत्म हुई विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान मुंबई के लिए शतक जड़ा था। जायसवाल बेहद गरीब परिवार से आते हैं और मंबई में पानी-पूरी तक बेच चुके हैं।
बता दें कि फिलहाल अफगानिस्तान की सीनियर टीम लखनऊ के इस स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रही है। इस सीरीज के बाद वेस्टइंडीज की टीम को अगले महीने भारतीय टीम के खिलाफ खेलना है।
पढ़ें:- Pink Ball Test: विराट को शून्य पर आउट करने वाले गेंदबाज ने मोहम्मद शमी से लिए टिप्स
भारत की अंडर-19 टीम :
प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, अर्जुन आजाद, शास्वत रावत, कुमार कुशागरा (विकेटकीपर), दिव्यांश जोशी, मानव सुतर, रवि बिश्नोई, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, अर्थवा अंकोलकर, विद्यासागर पाटिल, सीटीएल रक्षण, क्रुतिक कृष्णा (विकेटकीपर)।