
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने भारत के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया है. इस मैच में 114 रन की शानदार पारी खेलने वाले फिंच ने वनडे क्रिकेट में अपने 5000 का आंकड़ा भी पार कर लिया. वह वनडे में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले दूसरे कंगारू बल्लेबाज हैं.
उन्होंने अपने करियर की 126वीं (130 मैच) पारी में यह मुकाम हासिल किया. इस फेहरिस्त में उनके ही साथी ओपनर डेविड वॉर्नर पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने अपनी 115वीं पारी में यह उपलब्धि अपने नाम कर ली थी. इस पारी से पहले फिंच 5000 रन के इस आंकड़े से 17 रन दूर थे. मैच के छठे ओवर में जैसे ही उन्होंने सिंगल दौड़ा उन्होंने यह उपलब्धि अपने नाम कर ली.
Finch bettered by only his opening partner Warner at the top of this list! 🔥 #AUSvIND pic.twitter.com/HCfickYyOS
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 27, 2020
फिंच से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में सबसे तेज 5000 रन बनाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डीन जोन्स नंबर 2 पर थे, जिन्होंने 128 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था. अब वह फिंच के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. इस पारी में वह यहीं नहीं रुके उन्होंने वनडे करियर का 17वां शतक भी अपने नाम किया. यह भारत के खिलाफ उनका चौथा शतक है और सिडनी क्रिकेट मैदान (SCG) पर उन्होंने पहली बार कोई शतक अपने नाम किया है.
The skipper leading from the front! #OhWhatAFeeling@toyota_aus | #AUSvIND pic.twitter.com/6XG0WXO1Xy
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 27, 2020
फिंच के ओवरऑल इस 5000 रन के रेकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के रिकॉर्ड की बराबरी की है, गांगुली ने भी अपनी 126वीं पारी यह मुकाम छुआ था. विश्व स्तर पर सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की इस लिस्ट अब फिंच सौरव गांगुली के साथ संयुक्त रूप से 13वां पायदान पर हैं. वह कुल 16वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 5000 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं.