
IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा-विराट कोहली के रिकॉर्ड हैं शानदार, कंगारू टीम के लिए खतरे की घंटी
कोहली और रोहित ने बीते साल 2019 बेहतरीन प्रदर्शन किया था. ऐसे में साल 2020 में भी वे अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे इंटरनेशनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें साल 2020 में पहली बार आमने-सामने होंगी.
Also Read:
Women’s T20 World Cup: महेंद्र सिंह धोनी की तरह लंबे-लंबे छक्के जड़ना चाहती हैं 16 साल की रिचा घोष
भारतीय टीम ने हाल में श्रीलंका को अपने घर में टी-20 सीरीज में 2-0 से पराजित किया था जबकि कंगारू टीम ने 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप किया था. दोनों टीमों का मनोबल इस समय काफी बढ़ा हुआ है
भारतीय टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में आराम दिया गया था. ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तरोताजा होकर मैदान में वापसी करेंगे. वहीं कप्तान विराट कोहली ने हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेजी से बतौर कप्तान अपने 11,000 रन पूरे किए थे.
न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, महेंद्र सिंह धोनी को नहीं मिली जगह, संजू सैमसन हुए ड्रॉप
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में रोहित और विराट का बल्ला जमकर हल्ला बोला है. टीम इंडिया के कप्तान और उप कप्तान की नजर मौजूदा वनडे सीरीज में भी बेहतर प्रदर्शन करने पर लगी होगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘हिटमैन’ रोहित ने 61.72 की औसत से बनाए हैं 2,037 रन
32 वर्षीय नुभवी ओपनर रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 37 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें 61.72 की औसत से कुल 2,037 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वोच्च निजी स्कोर 209 रन रहा है. मुंबई के इस विस्फोटक ओपनर ने कंगारूओं के खिलाफ वनडे में कुल 162 चौके और 70 छक्के लगाए हैं.
कप्तान विराट कोहली भी नहीं पीछे
31 वर्षीय कप्तान विराट कोहली ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें 53.96 की औसत से कुल 1,727 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली के बल्ले से 8 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं. कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वोच्च निजी स्कोर 123 रन रहा है. उन्होंने इस दौरान 157 चौके और 19 छक्के लगाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी गई 16 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, रिषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें