VIDEO: कमिंस ने बुमराह से लिया बदला, देखें कैसे की शानदार गेंदबाजी

पैट कमिंस ने जसप्रीत बुमराह से पर्थ में बदला लिया.

Updated: December 18, 2018 10:18 AM IST

By Ratnakar Pandey

Tim Paine, Pat Cummins, Pat Cummins IPL 2020, Pat Cummins IPL 2020 price, Pat Cummins BLM movement, Pat Cummins stats, Pat Cummins net worth, Pat Cummins fastest ball, Pat Cummins BLM, Pat Cummins Black Lives Matter movement, Pat Cummins BLM movement, India vs Australia 2nd Test, India vs Australia Test 2020, India vs Australia Test live score, India vs Australia Test match, India vs Australia live match, India vs Australia live streaming, India vs Australia t20, India vs Australia ODI 2020, India vs Australia today match, Black Lives Matter Movement, Black Lives Matter, Black Lives Matter Protest, Black Lives Matter News, Black Lives Matter Movement Headline, Black Lives Matter News, Black Lives Matter Speech, Black Lives Matter Fist, Black Lives Matter Quotes, latest cricket news, Tim Paine IPL, Tim Paine age, Tim Paine stats, Tim Paine ipl 2020, Tim Paine net worth, Tim Paine Test career, Tim Paine and Virat Kohli, Tim Paine Rishabh Pant,
File image of Pat Cummins©CA-Twitter

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 146 रन से हार का सामना किया. ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार मैचों की सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. टीम के लिए विनिंग विकेट पैट कमिंस ने लिया. उन्होंने जसप्रीत बुमराह को शून्य पर आउट किया. बुमराह को महज 3 गेंदें ही खेल पाए हैं. इसके बाद कैच आउट हो गए. कमिंस ने बुमराह को आउट कर अपना बदला भी पूरा किया.

दरअसल पर्थ टेस्ट के पांचवें दिन बुमराह भारत के लिए आखिरी में बल्लेबाजी करने आए. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए 56वां ओवर कमिंस कर रहे थे. इस ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह ने शॉट खेला. गेंद ज्यादा दूर नहीं गई. लेकिन वह हवा में काफी ऊपर पहुंच गई. कमिंस ने गेंद के आने का इंतजार किया और कैच ले लिया. कमिंस ने बुमराह को आउट कर अपना बदला पूरा किया. क्यों कि बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान कमिंस को बोल्ड कर दिया. इस तरह भारत का आखिरी विकेट गिरा और उसे 146 रन से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया का विनिंग विकेट लेने के बाद कमिंस को साथी खिलाड़ियों ने बधाई दी.

INDvsAUS : भारत को हरा ऑस्ट्रेलिया ने की टेस्ट सीरीज में बराबरी, जीत में चमके नाथन लायन

देखें वीडियो :

INDvsAUS: पर्थ में शमी का शानदार प्रदर्शन, सही लाइन-लेंथ की वजह से की अच्छी गेंदबाजी

बता दें कि पर्थ में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन किया. मैच के आखिरी और पांचवें दिन भारत की दूसरी पारी के पांच विकेट करीब एक घंटे में गिर गए. इस तरह वह दूसरी पारी में महज 140 रन ही बना पायी. टीम ने पहली पारी में भी 283 रन ही बनाए थे. जब कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 326 और दूसरी पारी में 243 रन बनाए थे.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.