Top Recommended Stories

India vs Australia: सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया घोषित, Rohit Sharma की वापसी, Navdeep Saini का डेब्यू, जानें कौन हुआ बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने अपना प्लेइंग XI घोषित कर दिया है.

Published: January 6, 2021 1:03 PM IST

By Arun Kumar

India vs Australia: सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया घोषित, Rohit Sharma की वापसी, Navdeep Saini का डेब्यू, जानें कौन हुआ बाहर
भारत vs ऑस्ट्रेलिया @ICC Twitter

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया (Team India Playing XI Sydney Test) ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपने प्लेइंग XI की बुधवार को घोषणा कर दी है. इस दौरे पर टेस्ट टीम में पहली बार उपकप्तान बनाए गए स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हुई है. इसके अलावा युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) अपना डेब्यू करेंगे.

इस फास्ट बोलर को उमेश यादव (Umesh Yadav) के चोटिल होने के बाद टीम में जगह दी गई है. वहीं रोहित की एंट्री के लिए ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को बाहर होना पड़ा है.

You may like to read

पिछली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे से ही अपने टेस्ट जीवन की शुरुआत करने वाले मयंक अग्रवाल इस दौरे पर अब तक खेले 2 टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे. पहले टेस्ट में उन्होंने 17 और 9 रन का योगदान दिया था, जबकि दूसरे टेस्ट में वह 0 और 5 रन ही बना पाए. रोहित शर्मा पहले 2 टेस्ट के लिए अपनी ग्रोइन इंजरी चोट और ऑस्ट्रेलिया में क्वॉरंटीन नियमों के कारण टीम से नहीं जुड़ पाए थे. अब रोहित की वापसी के बाद उनका शुबमन गिल के साथ ओपन करना तय है.

बुधवार को मीडिया से बात करते हुए भारतीय कप्तान अजिंंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा, ‘रोहित (शर्मा) की वापसी से हम उत्सुक हैं. वह नेट्स में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और वह टॉप ऑर्डर में ही खेलेंगे.’

वहीं अपने टेस्ट करियर का आगाज करने जा रहे नवदीप सैनी की अगर बात करें, तो उन्होंने अगस्त 2019 में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री की थी. वह अब तक 7 वनडे और 10 टी20i मैच खेल चुके हैं. घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने अब तक 46 फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 28.46 के औसत से 128 विकेट उनके नाम हैं.


यह है भारतीय टीम:- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (WK), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>