बर्मिंघम। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से जारी है. आज जीतने वाली टीम फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित पचास ओवर में 264 रन बनाए. इस मैच पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए India.com के साथ. Also Read - चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को रौंदकर शान से ICC World Test Championship के फाइनल में पहुंचा भारत
बांग्लादेशी टीम ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. वहीं भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर आसान जीत दर्ज करके सेमीफाइनल का सफर तय किया. 2007 से भारत और बांग्लादेश की टीम में आईसीसी टूर्नामेंट में सात बार आमने-सामने हुई हैं जिसमें से छह में भारत को जीत मिली है तो एक में बांग्लादेश को. अब यह देखना रोचक होगा कि क्या बीते रिकार्ड के हिसाब से भारत एक बार फिर हावी रहेगा या फिर बांग्लादेशी टीम किसी अनहोनी को अंजाम देगी! Also Read - रिषभ पंत-विराट कोहली की नेहरा जी से ऑटोग्रॉफ लेते हुए Photos हुई वायरल, आकाश चोपड़ा ने दे डाली ये सलाह
भारत की प्लेइंग इलेवन– रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, युवराज सिंह, एम एस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह Also Read - INDvENG: 2019 से एक भी शतक नहीं बना पाएं हैं विराट कोहली, अब दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन- तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, मोसादिक हुसैन, मशरफे मुर्तजा, तस्कीन अहमद, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान.