
IND vs ENG: चौथे टेस्ट में जेम्स एंडरसन को आराम दे सकती है इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड टीम के सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने स्पष्ट किया था कि वो टेस्ट सीरीज के हर मैच खेलना चाहते हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच में फैंस भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) के बीच होने वाला शानदार मुकाबला का मजा नहीं उठा सकेंगे क्योंकि मेजबान टीम अपने सीनियर खिलाड़ी को अगले मैच के लिए आराम दे सकती है।
Also Read:
- England Women vs India Women : रेनुका सिंह का 5-विकेट हॉल बेकार, इंग्लैंड के खिलाफ 11 रन से हारी टीम इंडिया
- NZ vs ENG, 1st Test : स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन ने टेस्ट विकेटों में शेन वार्न, ग्लेन मैक्ग्रा को पछाड़ा, बेन स्टोक्स ने टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए
- बेन स्टोक्स के टेस्ट क्रिकेट में सफलता हासिल करने से खुश हैं कोच ब्रेंडन मैकुलम
तीन हफ्ते के दौरान तीन टेस्ट मैच होने से दोनों टीमों को गेंदबाजों को रोटेट करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने एंडरसन और ओली रॉबिंसन (Ollie Robinson) के वर्कलोड पर कहा, “मैं इन्हें ब्रेक नहीं देना चाहता। हमारे सामने काफी क्रिकेट पड़ा है। टेस्ट अब तेज हो रहे हैं और लगातार होने से मुश्किल हो रही है।”
उन्होंने कहा, “ये खिलाड़ी अपना सबकुछ दे रहे हैं। हर दिन जब हम मैदान से बाहर आते हैं तो हम सोचते हैं कि इनके लिए कुछ करें। लेकिन मैं फिलहाल कोई फैसला नहीं ले पा रहा हूं।”
एंडरसन ने हालांकि स्पष्ट किया था कि वो टेस्ट सीरीज के हर मैच खेलना चाहते हैं। लेकिन वर्कलोड मैनजमेंट को देखते हुए इंग्लैंड एंडरसन को आराम दे सकता है।
सिल्वरवुड ने इस बात को स्वीकार किया कि एंडरसन को चौथे टेस्ट से बाहर रखने के लिए मनाना कठिन होगा। इंग्लैंड के लिए दिक्कत की बात यह भी है कि उसका एक अन्य गेंदबाज सैम करेन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें