Top Recommended Stories

India vs England: इंग्लिश बल्लेबाज ने कहा- डे-नाइट टेस्ट में भारत के खिलाफ इंग्लैंड का पलड़ा होगा भारी

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 24 फरवरी से अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाना है।

Published: February 21, 2021 1:03 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

India vs England: इंग्लिश बल्लेबाज ने कहा- डे-नाइट टेस्ट में भारत के खिलाफ इंग्लैंड का पलड़ा होगा भारी

इंग्लिश बल्लेबाज जैक क्राउली (Zak Crawley) का मानना है कि ‘अविश्सनीय तेज गेंदबाजी अटैक और असाधारण बल्लेबाजों’ के कारण भारत मजबूत टीम है लेकिन पिंक बॉल से होने वाले तीसरे डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट मैच में उनकी टीम का पलड़ा भारी रहेगा क्योंकि उसे तेज गेंदबाजी की अनुकूल परिस्थितियों में खेलने का अच्छा अनुभव है।

Also Read:

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। तीसरा टेस्ट मैच डे-नाइट फॉर्मेट में बुधवार से सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा।

क्राउली से पूछा गया कि गेंद को अगर मूवमेंट मिलता है तो क्या इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहेगा, उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ये हमारे अनुकूल होगा। हम इस तरह की परिस्थितियों में खेलते हुए बड़े हुए है। तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियों में गेंद को देर से खेलने की कोशिश करते रहे हैं। इसलिए आप यह कह सकते हैं कि भारतीयों की तुलना में हम ऐसी परिस्थितियों का अधिक अनुभव रखते हैं। संभवत: यही वजह है कि वे स्पिन के अविश्वनीय खिलाड़ी हैं क्योंकि वे ऐसी परिस्थितियों में खेलते हुए बड़े हुए हैं।’’

लेकिन 23 साल का ये बल्लेबाज भारत के मजबूत तेज गेंदबाजी अटैक और कुशल बल्लेबाजों से अच्छी तरह वाकिफ है जो किसी भी तरह की परिस्थितियों में खेलने में माहिर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उनके पास अविश्वसनीय तेज गेंदबाजी अटैक और असाधारण बल्लेबाज हैं और इसलिए हमें परिस्थितियों का बहुत अधिक फायदा नहीं मिलेगा। वे सक्षम हैं।’’

लाल गेंद की तुलना में गुलाबी गेंद अधिक स्विंग करती है लेकिन क्राउली का मानना है स्पिनर तब भी टेस्ट के परिणाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘लाल गेंद की तुलना में गुलाबी गेंद लगता है कि अधिक स्विंग करती है जिससे तेज गेंदबाजों को थोड़ा मदद मिलती है। मुझे उम्मीद है कि पिछले दो टेस्ट मैचों की तुलना में इस मैच में तेज गेंदबाजों को विकेट लेने के अधिक मौके मिलेंगे। ये (पिच) थोड़ी कड़ी भी लगती है इसलिए स्पिनरों को भी इसमें थोड़ा अधिक उछाल मिलेगी। स्पिनर भी अपनी भूमिका निभाएंगे और अगर वे घसियाली पिच तैयार करते हैं तो मुझे हैरानी होगी।’’

केंट का ये बल्लेबाज चेपॉक के ड्रेसिंग रूम में मार्बल की सतह पर फिसलने से कलाई में चोट लगने के कारण पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाया था लेकिन वो दिन रात्रि टेस्ट में खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं नेट्स पर काफी बल्लेबाजी कर रहा हूं और ये सुनिश्चित कर रहा हूं कि मैं इस टेस्ट के लिये जितना संभव हो फिट रहूं।’’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 21, 2021 1:03 PM IST