
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
कप्तान जो रूट (Joe Root) ने माना कि भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे डे-नाइट टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अभी तक अपना गेंदबाजी कॉम्बिनेशन फाइनल नहीं किया है। रूट ने कहा कि प्लेइंग इलेवन निश्चित करने से पहले वो और इंतजार करना चाहेंगे।
रूट ने तीसरे मैच से पहले कहा, ‘‘इस मैदान और गुलाबी गेंद के क्रिकेट को लेकर हमारे पास जो सीमित सूचना है उसे देखते हुए हम पूरा समय लेंगे। हम सुनिश्चित करेंगे कि मैच को लेकर फैसला करने से पहले हम स्वयं को जितना अधिक समय संभव हो वो दें।’’
इंग्लैंड के टीम मैनेजमेंट के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभाग में चयन सिरदर्द हो सकता है। गेंदबाजी विभाग में जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) फिट हैं और जेम्स एंडरसन (James Anderson) के साथ गेंदबाजी अटैक संभालने के लिए तैयार हैं। वहीं तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) भी टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं।
रूट ने कहा, ‘‘ये देखकर काफी अच्छा लगता है कि उसने (आर्चर) दोबारा गेंदबाजी शुरू कर दी है, हम उत्साहित हैं। वो विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और उसके पास सभी तरह का कौशल है…. तेज गेंदबाजों के बीच से चयन करना काफी अच्छी स्थिति है।’’
सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ (Jonny Bairstow) की भी टीम में वापसी हुई है और देखना होगा कि मेहमान टीम फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बेन फोक्स को बाहर करती है या दोनों को खिलाती है। रूट ने कहा, ‘‘जब हम तैयार होंगे तो हम टीम की सूची आपको देंगे। हम सिर्फ इतना तय करना चाहते हैं कि सभी चीजों को लेकर हम सुनिश्चित हों। जब हम पूरी तरह तैयार होंगे तो आपको टीम की सूची दे देंगे।’’
इंग्लैंड के कप्तान ने कहा ‘‘मुझे लगता है कि पिच के बारे में असली जानकारी कल सुबह और पहली गेंद से पूर्व मिलेगी। ये हर दिन सूखती जा रही है जैसा कि आप उम्मीद कर सकते हो। इसलिए हम गेंदबाजी संतुलन कैसा चाहते हैं इसे लेकर असल स्पष्टता की जरूरत है। आज रात के अभ्यास का इस्तेमाल करेंगे और देखेंगे कि ओस की कितनी बड़ी भूमिका रहती है और क्या इससे चीजों पर असर पड़ेगा।’’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें