
India vs England: जोफ्रा आर्चर ने कहा, 'एकतरफा नहीं होगी भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज'
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 5 फरवरी से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) का मानना है कि भारत के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज एकतरफा नहीं होगी क्योंकि भारत की स्पिन की मददगार की पिचों का फायदा उठाने के लिए उनकी टीम में स्पिन के पर्याप्त विकल्प हैं।
Also Read:
- IND W vs ENG W: भारत की हार के बावजूद रेणुका सिंह ने रच दिया इतिहास, T20 वर्ल्ड कप में 5 विकेट लेकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
- England Women vs India Women : रेनुका सिंह का 5-विकेट हॉल बेकार, इंग्लैंड के खिलाफ 11 रन से हारी टीम इंडिया
- अंडर19 टी20 विश्व कप जीतने वाली युवा टीम से हमें प्रेरणा मिली: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर
डेली मेल के अपने कॉलम ने आर्चर ने लिखा, “मैंने यहां काफी इंडियन प्रीमियर लीग खेली है लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेला है इसलिए रेड बॉल से गेंदबाजी करने की चुनौती स्पष्ट होगी। आईपीएल में गेंदबाज आपके खिलाफ अटैक करते हैं जबकि टेस्ट क्रिकेट में अगर वो चाहें तो वो पूरे-पूरे सेशन बैठे रह सकते हैं और अगर पिच सपाट है तो फिर आप कुछ नहीं कर सकते हैं।”
उन्होंने आगे लिखा, “इसलिए उम्मीद करते हैं कि हमें थोड़े पेस के साथ एक अच्छा विकेट मिले। या फिर थोड़ा टर्न मिले क्योंकि वो स्पिन करेंगे तो मैच एकतरफा नहीं होगा। हमारे स्क्वाड में भी अच्छे स्पिनर हैं और भारत हमें स्पिन के दम पर खेल से बाहर नहीं निकाल पाएगा।”
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहे आर्चर सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (Rory Burns) और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के साथ चार टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों के बड़े दौरे के लिए भारत पहुंच चुके हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 5-9 फरवरी के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। दूसरा मै 13 से 17 फरवरी के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही खेला जाएगा। जबकि तीसरा और चौथा मैच अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में होगा।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें