
ENG के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मैदान पर दिख सकते हैं दर्शक, ताजा सरकारी दिशानिर्देश के बाद ऐसा संभव
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज पांच फरवरी से शुरू हो रही है.

इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England) पांच फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के साथ ही भारत में कोरोना काल आने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत होने जा रही है. बीते साल साउथ अफ्रीका का भारत दौरा कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण बीच में ही रद्द कर दिया गया था. अब चेन्नई में होने वाले टेस्ट मैच के साथ भारत फैन्स की मौजूदगी के साथ क्रिकेट होना भी संभव नजर आ रहा है.
Also Read:
- Health Passport: हेल्थ पासपोर्ट के बारे में जानिये ये बातें, इन देशों में जाने के लिए है अनिवार्य
- IND W vs ENG W: भारत की हार के बावजूद रेणुका सिंह ने रच दिया इतिहास, T20 वर्ल्ड कप में 5 विकेट लेकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
- England Women vs India Women : रेनुका सिंह का 5-विकेट हॉल बेकार, इंग्लैंड के खिलाफ 11 रन से हारी टीम इंडिया
कोविड-19 को लेकर नए दिशानिर्देश जारी करते हुए खेल (India vs England) स्थलों में क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को आने की स्वीकृति दे दी है. बीसीसीआई और तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने इससे पहले भी दर्शकों के प्रवेश पर चर्चा की थी लेकिन बाद में पहले दो मैचों का आयोजन खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया. लेकिन सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की आवाजाही को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय के ताजा दिशानिर्देशों के बाद स्थिति बदल गई है.
टीएनसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर न्यूज (India vs England) एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘‘पांच फरवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए दर्शकों को आने की स्वीकृति देने के लिए समय नहीं है क्योंकि हमें शनिवार को ही सरकारी अधिसूचना मिली. आप इतने कम समय में दर्शकों के प्रवेश का इंतजाम नहीं कर सकते.’’
‘‘लेकिन हां, नवीनतम दिशानिर्देशों के बाद पूरी संभावना है कि 14 फरवरी से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में दर्शकों को आने की स्वीकृति मिल सकती है.’’
चेपक की क्षमता 50,000 दर्शकों की है. दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होने वाले तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए दर्शकों को आने की स्वीकृति मिलना तय है. बीसीसीआई के सूत्र ने कहा कि बोर्ड के शीर्ष अधिकारी और टीएनसीए के अधिकारी सोमवार से बैठकें करके दर्शकों के प्रवेश का खाका तैयार करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें