Top Recommended Stories

India vs England: टी20 टीम में चुने जाने पर सूर्यकुमार यादव को 'नहीं हो रहा विश्वास', ट्विटर पर मिली ढेरों बधाईंया

बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए 19 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है।

Published: February 21, 2021 12:14 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

India vs England: टी20 टीम में चुने जाने पर सूर्यकुमार यादव को 'नहीं हो रहा विश्वास', ट्विटर पर मिली ढेरों बधाईंया
सूर्यकुमार यादव © AFP

पिछले कई सालों से लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बाद मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह मिली है।

Also Read:

यादव को भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुई सीमित ओवर फॉर्मेट सीरीज के लिए टीम में जगह ना दिए जाने के बाद भारतीय फैंस ने बीसीसीआई के साथ कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री की जमकर आलोचना की थी। हालांकि जब इंग्लैंड के खिलाफ यादव को टी20 डेब्यू का मौका मिलने पर फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की।

यादव ने खुद भी अपने चयन को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “ये एहसास अविश्वसनीय है।”

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए लगातार शानदार बल्लेबाजी करते आ रहे 30 साल के यादव को आखिरकार अपने प्रदर्शन का ईनाम मिला। सूर्य ने मुंबई के लिए खेले 77 प्रथम श्रेणी मैचों में कुल 5,326 रन बनाए हैं।

यादव के चयन पर कई पूर्व भारतीय दिग्गजों ने भी इस बल्लेबाज को ट्विटर के जरिए बधाई दी है। सीनियर भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा, “सूर्यकुमार यादव को आखिरकार टीम इंडिया में देखकर अच्छा लग रहा है। शुभकामनाएं।”

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने लिखा, “आखिरकार सूर्यकुमार यादव का इंतजार खत्म हो गया है, शुभकामनाएं दोस्त। इशान किशन, राहुल तेवतिया को भी डेब्यू के लिए बधाई।”

भारतीय क्रिकेट के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी इशान, सूर्य और राहुल तेवतिया को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, “इशान किशन, राहुल तेवतिया और सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में डेब्यू का मौका मिलने पर बधाई। और ऑस्ट्रेलिया दौरे मिस करने वाले वरुण चक्रवर्ती को भी शुभकामनाएं। भारत के लिए खेलने किसी भी क्रिकेटर के लिए सबसे बड़ा सम्मान है। आप सभी को सफलता की शुभकामनाएं।”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 21, 2021 12:14 PM IST