
Ind vs Eng: चेन्नई पिच विवाद पर बोले रोहित शर्मा, 'इस मामले पर चर्चा की जरूरत नहीं है'
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 317 रनों से रिकॉर्ड जीत हासिल की थी।

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चेन्नई की पिच को लेकर हो रही आलोचना के जवाब में रविवार को दिए बयान में कहा कि लोगों को पिच की बजाय खेल और खिलाड़ियों के बारे में बात करनी चाहिए।
Also Read:
दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही चार मैचों की सीरीज के पहले दो मैच चेन्नई के एमए चिंदरबम स्टेडियम में खेले गए थे। पहले मैच में इंग्लैंड ने 227 रनों से जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे मैच में भारतीय टीम ने 317 रनों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की। हालांकि इस दौरान पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन समेत कई दिग्गजों ने चेन्नई पिच को ‘टेस्ट क्रिकेट के लायक’ ना बताकर इसकी आलोचना की। लेकिन रोहित इन बातों से सहमत नहीं हैं।
24 फरवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित ने कहा, “पिच दोनों टीमों के लिए एक जैसी थी। मुझे समझ नहीं आ रहा कि पिच को लेकर इतनी चर्चा क्यों हो रही है। दोनों टीमें एक ही पिच पर खेल रही थी और अगर लोग पिच के बारे में बात करना शुरू कर देंगे तो मैं केवल इतना कहना चाहूंगा कि भारत में हमेशा से इसी तरह की पिचें बनती आई हैं। मुझे नहीं लगता कि कुछ बदलाव हुआ है, हर कोई घरेलू मैदान का फायदा उठाता है, जब हम दौरों पर जाते हैं तो कोई हमारे बारे में नहीं सोचता तो हम दूसरों के बारे में क्यों सोंचे? हम अपनी टीम के हिसाब से चीजें करेंगे, घरेलू मैदान पर खेलने का यही मतलब है।”
रोहित ने कहा, “अगर आप घरेलू और विदेशी मैदान का फायदा निकाल देंगे तो फिर आईसीसी से कहें कि वो पिच को लेकर नियम बनाएं। भारत और भारत से बाहर एक ही तरह की पिचें बननी चाहिए। जब हम दौरों पर जाते हैं लोग हमारी लिए चीजें मुश्किल करते हैं। मुझे नहीं लगता है कि पिच को लेकर चर्चा की जरूरत है, खेल और खिलाड़ियों के बारे में बात करें। पिच के बारे में इतनी ज्यादा चर्चा नहीं होनी चाहिए।”
भारतीय बल्लेबाज ने आगे कहा, “बतौर बल्लेबाज, मैं खुद को पिच के हिसाब से ढालने पर ध्यान देता हूं। हम सब इसी वजह से यहां हैं। कई लोग क्रिकेट खेलने चाहते हैं लेकिन आप यहां हैं क्योंकि आप पिच को अच्छी तरह समझते हैं। आपके असफल होने की संभावना है लेकिन उससे फर्क नहीं पड़ता अगर आप उससे सीख ले रहे हैं। हमारी टीम चुनौतीपूर्ण स्थितियों में खेलने पर गर्व महसूस करती है, हमने कभी भी बाहर खेलते हुए शिकायत नहीं की। समीक्षकों को कहना चाहूंग कि खेल के बारे में बात करें, पिच के बारे में नहीं।”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें