
India vs England: फिटनेस टेस्ट पासकर इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो मैचों के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वाड से जुड़े उमेश यादव
तेज गेंदबाज उमेश यादव भारत और इंग्लैंड के बीच 24 फरवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह बनाई है। बीसीसीआई ने सोमवार को आधिकारिक बयान जारी कर इस बात का ऐलान किया।
Also Read:
आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में नजर आए यादव पहले ही भारतीय टेस्ट स्क्वाड से अहमदाबाद में जुड़ गए थे। हालांकि यादव के आखिरी दो मैचों में खेलने की संभावना उनके फिटनेस टेस्ट के नतीजे पर निर्भर थी।
बीसीसीआई के बयान के मुताबिक ‘तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 21 फरवरी को मोटेरा में फिटनेस टेस्ट दिया। वो इस फिटनेस टेस्ट में पास हो गए और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है।”
उमेश को टेस्ट स्क्वाड में शामिल करने के साथ युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रीय टीम स रिलीज कर दिया गया है।
आगामी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, एक्सर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें