Top Recommended Stories

India vs England-विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी को लेकर बोले Ajinkya Rahane- वे तो...

अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को हराकर लौटे अजिंक्य रहाणे एक बार फिर टीम इंडिया में उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे.

Published: January 27, 2021 9:11 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

India vs England-विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी को लेकर बोले Ajinkya Rahane- वे तो...
अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली @BCCITwitter

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी बेहतरीन कप्तानी के दम पर भारत को टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने वाले कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने सभी का दिल जीत लिया है. अपनी कमजोर टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद भारतीय क्रिकेट में यह मांग भी उठने लगी है रहाणे को टेस्ट टीम की कमान सौंप देनी चाहिए और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहिए, ताकि वह लंबे समय तक भारत के लिए खेल सकें. लेकिन रहाणे ने साफ कर दिया है कि उनकी टीम के कप्तान विराट कोहली हैं और जरूरत पड़ने पर ही वह कप्तानी करके खुश हैं.

Also Read:

भारत का अगला पड़ाव इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट की घरेलू सीरीज है, जो 5 फरवरी से चेन्नई में शुरू होगी. इस सीरीज में रहाणे एक बार फिर टीम में उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे. अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद एक बार फिर उपकप्तानी संभालते हुए उनके लिए क्या अलग होगा? यह पूछने पर रहाणे ने कहा, ‘कुछ भी नहीं. विराट टेस्ट टीम के कप्तान थे और रहेंगे. मैं उपकप्तान हूं. उनके नहीं होने पर मुझे कप्तानी दी गई थी और मेरा काम टीम इंडिया की कामयाबी के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना था.’

रहाणे ने कहा, ‘सिर्फ कप्तान बनना ही जरूरी नहीं है. कप्तान की भूमिका आप कैसे निभाते हैं, वह ज्यादा अहम है. अभी तक मैं सफल रहा हूं और उम्मीद है कि भविष्य में भी अच्छे नतीजे दे सकूंगा.’

रहाणे की कप्तानी का रिकॉर्ड शानदार रहा है. उनकी कप्तानी में भारत ने 5 टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें से टीम इंडिया ने 4 बार जीत दर्ज की है. रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 बार हराया है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है. इतना ही नहीं उनकी कप्तानी में भारत को कभी हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है.

कोहली से अपने संबंध के बारे में उन्होंने कहा, ‘मेरा और विराट का तालमेल हमेशा अच्छा रहा है. उन्होंने समय-समय पर मेरी बल्लेबाजी की तारीफ की है. हमने टीम के लिए भारत में और विदेश में कई यादगार पारियां खेली हैं. वह चौथे नंबर पर उतरते हैं और मैं 5वें पर , इसलिए हमारी कई साझेदारियां बनी हैं.’

बतौर कप्तान कोहली के बारे में उनकी राय पूछने पर इस उपकप्तान ने कहा, ‘वह काफी चतुर कप्तान हैं. वह मैदान पर अच्छे फैसले लेते हैं. स्पिनरों के गेंदबाजी करने पर वह मेरे फैसले पर काफी भरोसा करते हैं. उसका मानना है कि अश्विन और जडेजा की गेंदों पर स्लिप में कैच पकड़ना मेरी खूबियों में से है.’

इनपुट: भाषा

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2021 9:11 AM IST