Top Recommended Stories

लॉकी फर्ग्‍यूसन भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज का नहीं होंगे हिस्‍सा, बताई ये वजह

तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्‍यूसन ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे.

Updated: February 15, 2020 8:19 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Lockie Ferguson Twitter
Lockie Ferguson @ Twitter

भारत और न्‍यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत 21 फरवरी से होने जा रही है. सीरीज के लिए कीवी टीम का ऐलान 17 फरवरी को हाना है. स्‍क्‍वाड का ऐलान होने से पहली ही न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्‍यूसन (Lockie Ferguson) ने यह साफ कर दिया है कि वो चोट के बाद वापसी के लिए किसी प्रकार की जल्‍दबाजी में नहीं हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि वो पहले टेस्‍ट मैच का हिस्‍सा नहीं होंगे.

Also Read:

2019 के अंत में ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के दौरान लॉकी फर्ग्‍यूसन ने अपना टेस्‍ट डेब्‍यू किया था. हालांकि पहले ही मुकाबले के दौरान चोटिल होकर वो बाहर हो गए थे. जिसके बाद से ही वो प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट से दूर हैं.

पढ़ें:- दिल्ली पुलिस से बुकी संजीव चावला से पूछताछ करने की इजाजत मांगेगा BCCI

फर्ग्‍यूसन ने कहा पिछले सप्ताह घरेलू सीरीज फोर्ड ट्रॉफी में आकलैंड एसेस का प्रतिनिधित्व किया. वह इस सप्ताह रविवार को भी ओटागो वोल्ट्स के खिलाफ मुकाबले में खेलेगे.

फर्ग्यूसन राष्ट्रीय टीम के कोच गैरी स्टीड के संपर्क में है लेकिन वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए जल्दबाजी नहीं करना चाहते.
उन्होंने कहा, ‘‘स्टीड से मेरी बातचीत होती रहती है. वह मुझसे पूछ रहे थे कि वापसी के बाद मैंने पहले घरेलू मैच में कैसा प्रदर्शन किया. उन्होंने फिर मुझसे इस सप्ताह के मैच के बारे में पूछा.’’

पढ़ें:- भारत लाया गया ‘हैंसी क्रोनिए मैच फिक्सिंग कांड’ का मुख्‍य बुकी संजीव चावला

उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर है मेरा लक्ष्य जल्दी वापसी करना है, लेकिन इस साल काफी क्रिकेट खेलना है. हमें सीमित ओवर के कई मैच खेलने है और आईपीएल में भी जाना है. ऐसे में जरूरी है कि फिर से चोटिल होने से बचने के लिए सही रूख अख्तियार किया जाए.’’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 15, 2020 8:18 AM IST

Updated Date: February 15, 2020 8:19 AM IST