live

India vs New Zealand WTC Final 2021, Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, IND: 146/3

India vs New Zealand WTC Final 2021 Live Updates and Live Score, Day 2: Virat Kohli and Kane Williamson ready to battle at The Rose Bowl, Southampton

Published: June 19, 2021 11:59 PM IST

By Gunjan Tripathi | Edited by Gunjan Tripathi

India vs New Zealand, India vs New Zealand live score, India vs New Zealand WTC Final, WTC Final, IND vs NZ, India national cricket team, New Zealand cricket team
(ICC)

India vs New Zealand WTC Final, Day 2:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन के द रोज बाउल स्टेडियम में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मुकाबले में दूसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण 64.4  ओवर बाद ही समाप्त हो गया है. न्यूजलींड ने यहां टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का निमंत्रण दिया. भारतीय टीम ने खराब रोशनी के कारण खेल रोके जाने तक 3 विकेट गंवाकर 146 रन बना लिए हैं. स्टंप्स के समय कप्तान विराट कोहली (44*) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (29*) क्रीज पर सुरक्षित थे.

इससे पहले भारत के लिए शुबमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने उम्दा शुरुआत दिलाई. लेकिन दोनों ही बल्लेबाज जब सेट लगने लगे थे तब जल्दी-जल्दी पहले ही सत्र में आउट होकर पवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा ने 68 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 34 रन बनाए, जबकि उनके जोड़ीदार शुबमन गिल ने 64 गेंदों का सामना किया और  3 चौकों की मदद से 28 रन बनाए.

India vs New Zealand WTC Final 2021, Day 2 Match

भारत की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI): विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन (New Zealand Playing XI): टॉम लेथम, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, नील वैगनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट।

Live Updates

  • Jun 19, 2021 11:01 PM IST

    अब सभी का ध्यान रविवार को साउथम्पटन मैदान पर होगा. मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम को विराट कोहली (44*) और अजिंक्य रहाणे (29*) की जोड़ी अपनी-अपनी पारियों को बड़ी पारी में बदलने की आस होगी.

  • Jun 19, 2021 11:00 PM IST

  • Jun 19, 2021 10:59 PM IST

    दूसरी ओर ब्रिस्टल में खेले गए महिला टेस्ट में भारत ने अपनी हार टालने में कामयाबी हासिल की है. स्नेह राणा (80*) और तानिया भाटिया (44*) ने 104 रन की अटूट साझेदारी कर मैच को ड्रॉ करा लिया है. इससे पहले इंग्लैंड ने भारत को यहां फॉलोऑन दिया था.

  • Jun 19, 2021 10:55 PM IST

  • Jun 19, 2021 10:53 PM IST

  • Jun 19, 2021 10:53 PM IST

    इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन ने की टीम इंडिया की तारीफ! बोले भारतीय टीम ने इन परिस्थितियों में बहुत-बहुत शानदार खेल दिखाया. इस पिच पर इन हालात में 225 रन का स्कोर भी काफी है.

  • Jun 19, 2021 10:52 PM IST

  • Jun 19, 2021 10:50 PM IST

    खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल समाप्त
    64.4 ओवर बाद टीम इंडिया का स्कोर
    IND: 146/3
    विराट कोहली (44*), अजिंक्य रहाणे (29*)

  • Jun 19, 2021 10:10 PM IST

    मैदान पर कवर्स बिछा दिए गए हैं. हालांकि बारिश फिलहाल नहीं हो रही है. लेकिन मैदानकर्मियों को बादल देखकर बारिश की आशंका लग रही हैच

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.