India vs South Africa, 1st ODI (Preview): पहले वनडे में विराट कोहली और क्विटंन डी कॉक पर रहेंगी नजरें

पिछले दौरे पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में 5-1 से हराया था हालांकि टेस्ट सीरीज जीतकर दक्षिण अफ्रीका के हौसले बुलंद हैं।

Published: January 18, 2022 1:08 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

India vs South Africa, 1st ODI (Preview): पहले वनडे में विराट कोहली और क्विटंन डी कॉक पर रहेंगी नजरें
विराट कोहली, क्विंटन डी कॉक (AFP)

South Africa vs India, 1st ODI: बुधवार को जब वनडे सीरीज में भारतीय टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा तो फैंस की नजरें टी20, वनडे और फिर टेस्ट टीम के कप्तान पद से इस्तीफा दे चुके विराट कोहली (Virat Kohli) पर होंगी जो सात साल में पहली बार सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। वहीं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) के प्रदर्शन पर भी लोगों की निगाहें होंगी।

Also Read:

टीम इंडिया केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई में बोलांड पार्क में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच खेलेगी। जहां उनकी कप्तानी की परीक्षा होगा लेकिन मैच के दौरान कोहली की हर एक गतिविधि पर प्रशंसकों की नजरें होंगी। देखना ये भी होगा कि क्या कोहली हमेशा की तरह मैदान पर जोश और आक्रामकता से भरे दिखते हैं या टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद मैदान पर उदासीन नजर आते हैं।

टी20 के बाद वो वनडे कप्तानी नहीं छोड़ना चाहते थे और इस मसले पर उनकी बीसीसीआई से ठन भी गई। उनके प्रशंसक और भारतीय क्रिकेट यही दुआ कर रहा होगा कि बीसीसीआई से अपने विवाद को भुलाकर वो अपने कैरियर की नई पारी का आगाज करें जिसमें सिर्फ उनका बल्ला बोलता हो। दो साल बाद उनके बल्ले से शतक सोने पर सुहागा होगा।

चोटिल रोहित शर्मा की जगह कप्तानी कर रहे राहुल सीरीज में कोहली से सलाह जरूर लेंगे। कोहली को बतौर बल्लेबाज ही अहम भूमिका नहीं निभानी है बल्कि जैसा कि उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि वो हमेशा टीम के अगुवा रहेंगे। नए कप्तान और सहयोगी स्टाफ के साथ ये सीरीज जीतकर भारत 2023 विश्व कप की तैयारी शुरू करना चाहेंगे। इसके साथ ही पिछले सप्ताह टेस्ट सीरीज में हार से मिले जख्मों पर मरहम भी लगाना है।

भारत ने आखिरी बार पूरी मजबूत टीम के साथ वनडे सीरीज मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। इसके बाद दोयम दर्जे की टीम जुलाई में श्रीलंका गई थी। राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ मध्यक्रम में बल्लेबाजी की थी और अब ये देखना है कि क्या वो फिर शिखर धवन के साथ पारी का आगाज करते हैं।

घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम में जगह बनाने वाले रूतुराज गायकवाड़ को डेब्यू के लिए अभी इंतजार करना होगा। धवन के लिए ये तीनों मैच काफी अहम होंगे क्योंकि टी20 टीम में अपनी जगह वो पहले ही खो चुके हैं।

कोहली तीसरे नंबर पर उतरेंगे जबकि चौथे नंबर के लिए सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर के बीच में से चयन होगा। रिषभ पंत पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और वेंकटेश अय्यर छठे नंबर पर उतरकर डेब्यू कर सकते हैं।

स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा युजवेंद्र चहल और आर अश्विन पर होगा। बुमराह और भुवनेश्वर कुमार तेज अटैक की कमान संभालेंगे जबकि तीसरे विकल्प के तौर पर दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा में से एक को उतारा जा सकता है। टेस्ट सीरीज में चोटिल हुए मोहम्मद सिराज भी फिट हैं।

दक्षिण अफ्रीका के वनडे कप्तान टेम्बा बावुमा टेस्ट मैचों वाला फॉर्म जारी रखना चाहेंगे जबकि टेस्ट को अलविदा कह चुके डी कॉक वनडे में अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। टेस्ट सीरीज में प्रभावित करने वाले तेज गेंदबाज मार्को जेनसन एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

भारत: केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, रूतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शारदुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, नवदीप सैनी।

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटोन डिकॉक, जुबैर हमजा, मार्को जेनसन, जान्नेमन मलान, सिसांडा मगाला, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडि, वेन परनेल, एंडिले फेलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, काइल वेरेन्ने।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 18, 2022 1:08 PM IST