India vs South Africa 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया; वेंकटेश अय्यर को डेब्यू का मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच से वेंकटेश अय्यर भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रहे हैं।

Updated: January 19, 2022 1:47 PM IST

By Gunjan Tripathi | Edited by Gunjan Tripathi

India vs South Africa 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया; वेंकटेश अय्यर को डेब्यू का मौका
वेंकटेश अय्यर (BCCI)

South Africa vs India, 1st ODI भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बोलांड पार्क में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में मेजबान टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया के लिए आज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को जेनसन (Marco Jansen) अपना पहला वनडे मैच खेल रहे हैं।

Also Read:

बावुमा ने कहा, “विकेट थोड़ा सूखा लग रहा है. बल्लेबाजी की सर्वश्रेष्ठ परिस्थितियों का उपयोग करना चाहेंगे। उम्मीद है कि विकेट धीमा होगा और स्पिन गेंदबाज खेल में आ सकते हैं।”

भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि वो भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा, “पहले बल्लेबाजी करना चाहता था। हम दोनों चीजें करने के लिए हमेशा तैयार हैं। पिच थोड़ा सूखा लग रहा है। हमारे आक्रमण में कुछ अच्छे स्पिनर हैं। बुमराह और भुवी के होने से उम्मीद है कि उन्हें स्विंग के साथ जल्दी जोड़ी मिल जाएगी।

केएल राहुल ने कहा, “वेंकटेश अय्यर डेब्यू कर रहे हैं, श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।”

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेनमैन मालन, एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी।

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 19, 2022 1:45 PM IST

Updated Date: January 19, 2022 1:47 PM IST