Top Recommended Stories

India vs South Africa, 3rd ODI: टॉस जीत पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया; अश्विन, अय्यर, भुवनेश्वर और शार्दुल बाहर

तीसरे वनडे मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और दीपक चाहर को मौका मिला है।

Published: January 23, 2022 1:43 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

India vs South Africa, 3rd ODI: टॉस जीत पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया; अश्विन, अय्यर, भुवनेश्वर और शार्दुल बाहर
टीम इंडिया (IANS)

South Africa vs India, 3rd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। राहुल ने कहा कि विकेट अच्छा है और इसलिए वो पहले गेंदबाजी करके शुरुआती विकेट लेने का प्रयास करेंगे।

Also Read:

कप्तान राहुल ने बताया कि टीम इंडिया में चार बदलाव हैं। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), जयंत यादव (Jayant Yadav), प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) को मौका मिला है। जबकि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) बाहर हुए हैं।

दक्षिण अफ्रीकी प्लेइंग इलेवन में मात्र एक बदलाव है। कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा, “हमारे लिए बस एक बदलाव। शम्सी की जगह ड्वेन प्रिटोरियस आए।”

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): जेनमैन मालन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, ड्वेन प्रिटोरियस, लुंगी एनगिडी, सिसांडा मगला।

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 23, 2022 1:43 PM IST