जोहानिसबर्ग। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग के वांडर्रस स्टेडियम में तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है. चौथे दिन का खेल गीले मैदान के कारण देरी से शुरू हुआ. तीसरे दिन के अंत में बारिश हुई थी जिसके कारण मैदान गीला था. तीसरे दिन का खेल समय से पहले खत्म हो गया था जिसका कारण मेजबान टीम के खिलाड़ियों का पिच से मिल रहे असमान उछाल की शिकायत करना था. Also Read - भारत के खिलाफ हार की जिम्मेदारी लें इंग्लैंड के खिलाड़ी : पूर्व कप्तान नासिर हुसैन
तीसरे दिन कई बार गेंद के असमान उछाल से खिलाड़ियों को चोट लगी थी. भारत ने चौथी पारी में मेजबान टीम के सामने 241 रनों का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने अभी तक एक विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए हैं. Also Read - चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को रौंदकर शान से ICC World Test Championship के फाइनल में पहुंचा भारत
डीन एल्गर 11 और हाशिम अमला दो रन बनाकर खेल रहे हैं. मेजबान टीम ने एक मात्र विकेट एडिन मार्कराम के रूप में खोया जिन्हें मोहम्मद शमी ने अपना शिकार बनाया. Also Read - रिषभ पंत-विराट कोहली की नेहरा जी से ऑटोग्रॉफ लेते हुए Photos हुई वायरल, आकाश चोपड़ा ने दे डाली ये सलाह
भारत ने अपनी पहली पारी में 187 रन बनाए थे. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 194 रन बनाते हुए सात रन की बढ़त ले ली थी. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 247 रन बनाते हुए मेजबान टीम के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है.