
IND vs SA 1st ODI: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे Kagiso Rabada, जानिए क्या है वजह
IND vs SA 1st ODI, भारत-साउथ अफ्रीका की टीमें 19-23 जनवरी के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलेंगी. इस शृंखला से तेज गेंदबाज Kagiso Rabada बाहर हो चुके हैं, जो भारतीय खेमे के लिए बड़ी राहत की खबर है.

India vs South Africa 1st ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज से पहले बड़ी खबर सामने आई है. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) टीम इंडिया के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला में नहीं खेलेंगे. रबाडा को कार्यभार प्रबंधन के तहत आराम दिया गया है. भले ही रबाडा की जगह किसी को नहीं चुना गया, लेकिन जॉर्ज लिंडे (George Linde) को अतिरिक्त स्पिन गेंदबाजी विकल्प के रूप में टीम में रखा गया है.
Also Read:
- Earthquake: पाकिस्तान अफगानिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन और किर्गिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके, घर छोड़कर भागे लोग
- लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तानियों के विरोध में जुटे भारतीयों के साथ ब्रिटिश पुलिसकर्मी ने किया डांस, ये है वीडियो
- बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का बयान, आजादी के बाद हुए बंटवारे के बाद बचा भारत हिंदू राष्ट्र ही है
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने कहा, ‘‘तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा को भारत के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला से विश्राम दिया गया है, क्योंकि पिछले कुछ समय से उन पर काम का बोझ अधिक है और हम उन्हें अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले पूरी तरह तरोताजा चाहते हैं.’’
South Africa vs India Test Series Full Schedule:
पहला टेस्ट मैच : 26-30 दिसंबर (सेंचुरियन)
दूसरा टेस्ट मैच : 3-7 जनवरी (जोहान्सबर्ग)
तीसरा टेस्ट मैच: 11-15 जनवरी (केप टाउन)
India Full Squad: केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शिखर धवन, रितुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव और नवदीप सैनी.
South Africa Full Squad: टेंबा बावुमा (कप्तान) केशव महाराज (उपकप्तान) क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, मार्को जेनसेन, जानेमन मलान, सिसांडा मगला, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वायने पर्नेल, एंडिले फेलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, जॉर्ज लिंडे, तबरेज शम्सी, रॉसी वैन डर डुसेन, काइल वेरेन.
बता दें कि साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. ऐसे में अब टीम इंडिया वनडे शृंखला को अपने नाम कर हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगी. साउथ अफ्रीकी दौरे पर भारतीय वनडे टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें