Top Recommended Stories

रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव को मौका देने के लिए मैंने गेंदबाजी नहीं की: रवींद्र जडेजा

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

Published: February 27, 2022 11:23 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव को मौका देने के लिए मैंने गेंदबाजी नहीं की: रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा (AFP)

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शानदार जीत हासिल कर सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया है। हालांकि मैच के दौरान स्पिनर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एक भी गेंद नहीं डाली चूंकि टीम इंडिया की योजना टी20 विश्व कप से पहले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को मैच प्रैक्टिस कराने की थी।

Also Read:

मैच खत्म होने के बाद जब जडेजा ने गेंदबाजी ना करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “योजना आज बिश्नोई और कुलदीप को कुछ मैच अभ्यास देने की थी, इसलिए मैंने गेंदबाजी नहीं की।”

भले ही जडेजा ने इस मैच में गेंदबाजी नहीं की हो लेकिन उन्होंने 15 गेंदो पर तीन चौकों की मदद से 21 रनों की नाबाद पारी खेली। इससे पहले जडेजा ने धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी20 मैच में मात्र 18 गेंदो पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रनों की मैचविनिंग पारी खेली थी।

चोट के बाद श्रीलंका सीरीज के साथ टीम इंडिया में लौटे जडेजा ने टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले रीहैब प्रक्रिया पर भी बात की। उन्होंने कहा, “मैंने एनसीए में कड़ी मेहनत की है, वहां के प्रशिक्षक मददगार थे, वो टी20 और आगामी टेस्ट के लिए मेरी तैयारी थी।”

जडेजा श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। सीरीज का पहला मैच 4-8 मार्च के बीच मोहाली में खेला जाएगा और दूसरा टेस्ट 12-16 मार्च के बीच बैंगलोर में होगा।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 27, 2022 11:23 PM IST