Top Recommended Stories

दीपक हुड्डा ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया, विराट कोहली ने सौंपी कैप

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच के साथ 26 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रख रहे हैं।

Published: February 6, 2022 2:04 PM IST

By Gunjan Tripathi | Edited by Gunjan Tripathi

Deepak Hooda, Deepak Hooda news, Deepak Hooda age, Deepak Hooda ipl, Deepak Hooda records, Deepak Hooda cricketer, Virat Kohli, Virat Kohli news, Virat Kohli age, Virat Kohli updates, Virat Kohli records, Virat Kohli ipl, MS Dhoni, MS Dhoni news, MS Dhoni age, MS Dhoni updates, MS Dhoni records, India vs West Indies, Ind vs WI, Cricket News, India vs West Indis ODIs, Indian Cricket Team, BCCI, BCCI News
Deepak Hooda Reveals His Dream (Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच के साथ 26 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रख रहे हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मुकाबले में टॉस से पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हुड्डा को भारत की कैप सौंपी।

Also Read:

हरीकेन से नाम से मशहूर हुड्डा के करियर पर नजर डालें तो साल 2014 में वो अंडर-19 टीम में शामिल होने के बाद वो लाइमलाइट में आए थे। उसी साल हुड्डा बड़ौदा के लिए प्रथम श्रेणी डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे।

अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली की वजह से हुड्डा ने जल्द ही आईपीएल टीमों को आकर्षित किया और 2015 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीदा। अपने डेब्यू सीजन में हुड्डा ने 14 मैचों में 158.94 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए थे। जिसके बाद 2016 में सनराइडर्स हैदराबाद ने उन्हें 4.2 करोड़ में खरीदा जो कि उनके बेस प्राइस 10 लाख से 42 गुना ज्यादा था।

क्या कहते हैं आंकड़े

हुड्ड ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में खेले 46 मैचों में 42.76 की औसत से कुल 2908 रन बनाए। जिसमें 15 अर्धशतक और 9 शतक शामिल हैं।वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 74 मैचों में 12 अर्धशतक और चार शतक के साथ 2257 रन बनाए हैं। टी20 करियर की बात करें तो हुड्डा ने 141 मैचों में 138.78 की स्ट्राइक रेट से 13 अर्धशतक और एक शतक की मदद से 2172 रन बनाए हैं।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 6, 2022 2:04 PM IST