
IND vs WI: वेस्टइंडीज के भारत दौरे में होगा बड़ा बदलाव, क्रिकेट फैंस मायूस!
IND vs WI, भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे और टी20 सीरीज में कुल 6 मुकाबले खेले जाने हैं, लेकिन इसके कार्यक्रम में बड़ा बदलाव करने की तैयारी चल रही है, जिससे कुछ फैंस मायूस भी हुए.

West Indies tour of India, 2022: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद अपने घर में वेस्टइंडीज के विरुद्ध सीमित ओवरों का क्रिकेट खेलना है. दोनों टीमों के बीच पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है, लेकिन अब इससे जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसने फैंस को मायूस कर दिया.
Also Read:
सिर्फ 2 वेन्यू पर खेले जाएंगे भारत-वेस्टइंडीज के मुकाबले
दरअसल शृंखला के मैच अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाने हैं, लेकिन कोरोना की वजह से रिपोर्ट्स के मुताबिक शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है. इन सभी 6 मैचों का आयोजन केवल दो शहरों में करवाए जाने पर विचार जारी है, जिनमें अहमदाबाद और कालकाता का नाम सामने आया है. पूर्व नियोजित कार्यक्रम के मुताबिक ये वनडे सीरीज, अहमदाबाद, जयपुर कोलकाता, जबकि टी20 शृंखला विशाखापत्तनम, कटक और तिरुवनंतपुरम में आयोजित होनी है.
अहमदाबाद और कोलकाता के नाम पर विचार
सूत्रों ने पीटीआई को बताया, “टूर एंड फिक्सचर कमिटी ने बुधवार को सेक्रेटरी और अध्यक्ष के साथ हुई बैठक में सिर्फ अहमदाबाद और कोलकाता में मुकाबले कराने का सुझाव दिया है. बीसीसीआई अगले एक दो दिनों में इस पर अंतिम फैसला लेगी.”
क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि उसे स्थानों में बदलाव के साथ कोई समस्या नहीं है और कम केंद्रों में पूरी सीरीज खेलने के विचार को लेकर तैयार है. सीडब्ल्यूआई के प्रमुख रिकी स्केरिट ने कहा था, “इस तरह के बदलाव का प्रस्ताव अभी तक मेरे पास नहीं पहुंचा है, लेकिन हम स्थानीय बोर्ड द्वारा इस तरह की कार्रवाई को स्वीकार करते हैं, जो कोविड के नए प्रोटोकॉल को लागू करने के लिए सबसे अच्छा है.”
India vs West Indies Full Schedule:
6 फरवरी- पहला वनडे मैच
9 फरवरी- दूसरा वनडे मैच.
12 फरवरी- तीसरा वनडे मैच.
15 फरवरी- पहला टी20 मुकाबला.
18 फरवरी- दूसरा टी20 मुकाबला.
20 फरवरी- तीसरा टी20 मुकाबला.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें