
India vs West Indies: घरेलू क्रिकेट में धमाल के बाद 6 साल बाद इस ऑलराउंडर को मिलेगा टीम इंडिया में मौका !
मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले रिषि धवन ने अपने राज्य को पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इस सीजन के आठ मैचों में 18 विकेट निकाले और 458 रन भी बनाए.

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो सकता है. खासबात ये है कि भारतीय घरेलू टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले ऑलराउंडर रिषि धवन (Rishi Dhawan) की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है. इसके अलावा युवा शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पर भी चयनकर्ताओं नजरें हैं.
Also Read:
रिषि धवन को छह साल पहले आखिरी बार भारतीय टीम में मौका दिया गया था. हालांकि हिमाचल प्रदेश का यह ऑलराउंडर खराब प्रदर्शन के चलते टीम में ज्यादा समय नहीं टिक सका. मौजूदा विजय हजारे सीजन में हिमाचल प्रदेश पहली बार इस टाइटल को जीत सका तो इसकी वजह रिषि धवन हैं. उन्होंने इस साल विजय हजारे के आठ मैचों में 458 रन ठोक दिए. साथ ही 18 विकेट भी उनके नाम रहे.
हार्दिक पांड्या का विकल्प बन सकते हैं धवन-शाहरुख
आगामी टी20 विश्व कप और 2023 में होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप के लिए भारत को एक अच्छे ऑलराउंडर की तलाश हैं. रिषि धवन में वो काबिलियत है कि वो इस जगह को भर सकते हैं. शाहरुख खान भी इसी सोच के साथ टीम इंडिया में जाए जा सकते हैं. वजह है निचले क्रम में खेलते हुए उनकी तेजी से रन बनाने की काबिलियत. हार्दिक पांड्या टीम इंडिया में इस रोल में फिट बैठते हैं. हालांकि लगातार चोट के कारण एक ऑलराउंडर के रूप में टीम इंडिया में उनका भविष्य अधर में लटकता हुआ नजर आ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें