नई दिल्ली. भारत की नई उड़न परी हिमा दास (Hima Das) के गोल्ड मेडल जीतकर रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी है. असम की इस धावक ने एक के बाद एक लगातार 5 स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया है. किसी भारतीय एथलीट का विश्व स्तर पर यह प्रदर्शन निश्चित रूप से उल्लेखनीय है. हिमा दास ने शनिवार को एक और स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. हिमा ने चेकगणराज्य में नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रां प्री में महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया. हिमा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो साझा कर इस बात की जानकारी दी. फोटो के साथ हिमा ने लिखा, “आज (शनिवार को) चेक गणराज्य में 400 मीटर स्पर्धा में शीर्ष स्थान पर रहते हुए रेस का अंत किया.” Also Read - कोरोना वायरस: खेल मंत्री कीरेन रीजीजू की खिलाड़ियों को सलाह, लोगों से हाथ मत मिलाओ
Also Read - ओलंपिक में है मेरा पूरा ध्यान, इसके बाद संन्यास पर फैसला करूंगीः सरिता देवी
हिमा ने 52.09 सेकेंड का समय निकाला. हिमा का यह इस महीने कुल पांचवां स्वर्ण पदक है. इससे पहले वे दो जुलाई को यूरोप में, सात जुलाई को कुंटो एथलेटिक्स मीट में, 13 जुलाई को चेक गणराज्य में ही और 17 जुलाई को टाबोर ग्रां प्री में अलग-अलग स्पर्धाओं में स्वर्ण जीत चुकी हैं. दूसरे स्थान पर भी भारत की वीके विस्मया रहीं जो हिमा से 53 सेकेंड पीछे रहते हुए दूसरे स्थान पर जगह बनाने में सफल रहीं. विस्मया ने 52.48 सेकंड का समय निकाला. तीसरे स्थान पर सरिता बेन गायकवाड़ रहीं जिन्होंने 53.28 सेकेंड का समय निकाला. Also Read - मुझे नहीं लगता कि कोई भारतीय ओलंपिक में एथलेटिक्स में पदक जीत पाएगा : मिल्खा
भारत की बेटी ने फिर किया कमाल, हिमा दास ने 15 दिनों के भीतर जीता चौथा गोल्ड मेडल
पुरुषों की 200 मीटर स्पर्धा में मोहम्मद अनस ने 20.95 सेकेंड का समय निकाल दूसरा स्थान हासिल किया. वहीं पुरुषों की 400 मीटर में भारत के ही नोह निर्मल टोम ने भी 46.05 सेकेंड के साथ रजत पदक जीता. पुरुषों की ही 400 मीटर बाधा दौड़ में भारत के एम. पी. जाबिर ने 49.66 सेकेंड के साथ स्वर्ण जीता. जितिन पॉल 51.45 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
(इनपुट – एजेंसी)