एशियाई खेलों में भाग नहीं लेगी भारतीय फुटबॉल टीम, IOA बना ने बताई ये वजह

भारतीय फुटबॉल टीम एशियाई खेलों में भाग नहीं लेगी.

Published: July 1, 2018 4:57 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Ratnakar Pandey

Hero Intercontinental Cup 2019, India, DPR Korea, India vs DPR Korea, India vs DPR Korea Live Streaming in India, Hero Intercontinental Cup 2019 Live Streaming in India, India vs DPR Koread Hero Intercontinental Cup 2019, Where to watch Hero Intercontinental Cup 2019 in India, where to watch India vs DPR Korea in India, India vs DPR Korea where to watch online in India, India starting 11, DPR Korea starting 11, Hero Intercontinental Cup 2019
File Image of Sunil Chhetri with his teammates_AIFF

नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) से अनुमति न मिलने के चलते भारतीय पुरुष और महिला फुटबॉल टीमें इस वर्ष अगस्त में इंडोनेशिया के जकार्ता में होने वाले आगामी एशियाई खेलों में हिस्सा नहीं लेंगी. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने आईओए से कहा कि फुटबॉल एक वैश्विक खेल है और इसे अलग नजरिये से देखा जाना चाहिए. एआईएफएफ का कहना है कि भारतीय फुटबॉल ने पिछले तीन साल में शानदार सफलताएं अर्जित की है.

एआईएफएफ ने आईओए से कहा है कि टीम फीफा रैंकिंग में 173वें नंबर से 97वें नंबर पर पहुंच गई है. इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात में 2019 में होने वाले एएफसी एशिया कप के लिए भी क्वालिफाई कर चुकी है और और वह फीफा अंडर-17 विश्व कप का सफल आयोजन कर चुका है. हालांकि आईओए ने इन सब दलीलों को नजदरअंदाज करते हुए फुटबाल टीम को इंडोनेशिया के लिए हरी झंडी नहीं दी है.

INDvENG: टीम इंडिया में बुमराह की जगह शामिल हुआ यह गेंदबाज, वॉशिंगटन का भी मिला विकल्प!

एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल पटेल ने इन परिस्थितियों में आईओए के अध्यक्ष नरिंदर ध्रुव बत्रा से मुलाकात की है. फुटबाल संस्था ने इस सिलसिले में आईओए के सचिव राजीव मेहता और एशियाई खेलों के आयोजन समिति के चैयरमैन ललित भनोट से को एक पत्र भी लिखा है. एआईएफएफ ने पत्र में लिखा है कि आईओए यह समझने नहीं पा रहा है कि फुटबाल एक वैश्लिक खेल है, जो 212 देशों में खेला जाता है और एशिया की शीर्ष-5 टीमें फीफा विश्व कप में खेलती है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.