भारतीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज में ‘क्लीनस्वीप’ करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. न्यूजीलैंड की धरती पर भारत की ये पहली टी20 सीरीज जीत भी है. इससे पहले भारत ने दो बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में न्यूजीलैंड का दौरा किया था लेकिन दोनों बार उसे क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में सीरीज गंवानी पड़ी थी.Also Read - 150 की स्ट्राइक रेट से संजू सैमसन ने पूरे लिए 400 IPL रन फिर भी भारतीय टी20 टीम में क्यों नहीं मिला मौका
कोहली के बाद केएल राहुल ने भी बिजी शेड्यूल पर उठाए सवाल, बोले- इससे शरीर पर असर पड़ता है Also Read - कार्तिक का सामने आया दर्द! ‘कई लोगों ने मेरा बोरिया-बिस्तर बांध दिया था, टी20 विश्व कप अगला लक्ष्य’
टीम इंडिया ने रविवार को मेजबान न्यूजीलैंड को पांचवें और अंतिम टी20 मैच में 7 रन से हराकर सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली. इस जीत में सभी खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा. किसी मैच में केएल राहुल चमके तो किसी में श्रेयस अय्यर ने मिडिल ऑर्डर में टीम को मजबूती दी. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल का भी धमाकेदार प्रदर्शन रहा. Also Read - कार्तिक क्रिकेट छोड़ कमेंट्री में आजमा रहे थे हाथ, जानें टीम इंडिया में वापसी पर क्या बोले विकेटकीपर बल्लेबाज
न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के पिछले 3 टी20 अविश्वसनीय रहे : रवि शास्त्री
सीरीज के आखिरी टी20 में जीत के बाद श्रेयस और चहल खुद को रोक नहीं पाए और ग्राउंड पर ही ब्रेक डांस करने लगे. ये वीडियो इंडियन क्रिकेट टीम नाम के अकांउट से इंस्टग्राम पर अपलोड किया गया है. दोनों का डांस वाला वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इससे पहले भी टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों का टिक-टॉक वीडियो टिवटर पर वायरल हुआ था जिसमें 29 साल के लेग स्पिनर चहल के साथ चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव, शिवम दुबे और श्रेयस अय्यर दिखाई दे रहे थे.
टीम इंडिया अब 5 फरवरी से 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला वनडे हैमिल्टन में खेला जाएगा.