
साउथैम्प्टन टेस्ट में ईशांत शर्मा जड़ेंगे 'हाफ सेंचुरी', टेस्ट क्रिकेट में पहली बार करेंगे ये कमाल
इंग्लैंड के खिलाफ ईशांत ये अर्धशतक बल्ले से नहीं बल्कि गेंद से लगाएंगे.

नई दिल्ली. टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का परफॉर्मेन्स कैसा होगा. कौन सा खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेगा ये तो बाद की बात है. लेकिन, साउथैम्प्टन में खेले जाने वाले इस मैच में ईशांत शर्मा का अर्धशतक लगभग पक्का है. ये पहला मौका होगा जब ईशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में हाफ सेंचुरी पूरी करेंगे.
Also Read:
- Ranji Trophy 2022: दिल्ली की कमजोर टीम चेन्नई से भिड़ने को तैयार, नीतिश राणा बाहर
- ये हैं टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक बनाने वाले 10 सबसे खराब बल्लेबाज; ग्लेन मैक्ग्रा, जेम्स एंडरसन के साथ इन भारतीय खिलाड़ियों के नाम भी शामिल
- BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से होगी अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा की छुट्टी, सूर्यकुमार यादव को मिलेगा प्रमोशन
Highlights
- टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ ईशांत शर्मा ने लिए 49 विकेट
- इंग्लैंड के खिलाफ विकेटों की फिफ्टी के लिए चाहिए 1 विकेट
- टेस्ट क्रिकेट में पहली बार किसी टीम के खिलाफ लेंगे 50 विकेट
गेंद से अर्धशतक लगाएंगे ईशांत
कमाल की बात ये है कि इंग्लैंड के खिलाफ ईशांत ये अर्धशतक बल्ले से नहीं बल्कि गेंद से लगाएंगे. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ अब तक खेले 15 टेस्ट में ईशांत 49 विकेट झटक चुके हैं. मतलब ये कि टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ अपने विकेटों के अर्धशतक से वो बस 1 विकेट दूर हैं. साउथैम्प्टन टेस्ट में ईशांत इस कामयाबी को छू सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो वो टेस्ट क्रिकेट में पहली बार किसी टीम के खिलाफ 50 विकेट लेने का कमाल करेंगे.
सबसे ज्यादा शिकार इंग्लैंड के नाम
ईशांत शर्मा ने 85 टेस्ट में अब तक 249 विकेट लिए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 49 विकेट उनके इंग्लैंड के नाम ही है. इसके अलावा 48 विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए हैं जबकि 36 विकेट उनके नाम श्रीलंका के खिलाफ है. यानी देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अपने विकेटों का अर्धशतक जमाने से ईशांत ज्यादा दूर नहीं है.
मौजूदा टेस्ट सीरीज में दूसरे लीडिंग विकेटटेकर
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी ईशांत लाजवाब फॉर्म में हैं. 3 टेस्ट की 5 पारियों में 11 विकेट झटककर वो भारत के लीडिंग और सीरीज के दूसरे लीडिंग विकेटटेकर हैं. इसमें एक बार 5 विकेट लेने का भी कमाल शामिल है जो उन्होंने बर्मिंघम में खेले पहले टेस्ट में लिया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें