Top Recommended Stories

सचिन तेंदुलकर की इस पारी को इंजमाम ने बताया बेहद खास, जानें- क्या है वजह

इंजमाम उल हक ने सचिन तेंदुलकर की सबसे खास पारी को याद किया है. उन्होंने कहा मुझे उनकी वह पारी आज भी याद है.

Published: November 22, 2020 1:54 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

सचिन तेंदुलकर की इस पारी को इंजमाम ने बताया बेहद खास, जानें- क्या है वजह
फोटो @Twitter से

वर्ल्ड कप 2003 में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की पाकिस्तान के खिलाफ वह खास पारी आज भी फैन्स के जेहन में ताजा है. सचिन तेंदुलकर ने उस मैच में 75 गेंदों में 98 रन की पारी तेजतर्रार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया था. हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) ने सचिन की इस पारी को याद किया. उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्होंने कभी भी सचिन को इस अंदाज में खेलते नहीं देखा था.

इंजमाम रविचंद्रन अश्विन के यू-ट्यूब चैनल डीआरएस विद एश (DRS With Ash) पर बात कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने अश्विन के साथ सचिन की इस खास पारी को भी याद किया. 2003 वर्ल्ड कप में भारत सेंचुरियन में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जहां पाकिस्तान ने उसे 274 रन का टारगेट दिया था.

You may like to read

मास्टर ब्लास्टर ने उस मैच में तब के विश्व विख्यात पेस अटैक के खिलाफ ताबड़तोड़ 98 रन ठोककर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी थी. पाकिस्तान की ओर से तब वसीम अकरम, वकार यूनिस और शोएब अख्तर जैसे दिग्गज तेज गेंदबाज शामिल थे. सचिन ने इस मैच में 12 चौके और 1 छक्का जड़ा था.

इंजमाम से इस मैच पर चर्चा करते हुए अश्विन ने ही सवाल किया था. उन्होंने पूछा कि क्या मैच के हाफ टाइम में उन्हें (पाकिस्तान) को लगा था कि यह सही टोटल है और वह भारत के खिलाफ इसे बचा लेंगे.

इंजमाम ने कहा, ‘हमारी बॉलिंग लाइनअप में वसीम अकरम, वकार यूनिस और शोएब अख्तर थे. और कंडीशंस भी फास्ट बॉलरों के लिए मददगार थीं. यह मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा था. हमें यही लगा था कि हमने बहुत अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया है.’

इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मैंने सचिन को खेलते हुए खूब देखा है लेकिन जैसी बैटिंग उन्होंने उस मैच में की थी, मैंने इससे पहले कभी उन्हें ऐसा खेलते नहीं देखा था. उन परिस्तिथियों में उन्होंने जिस ढंग से हमारे फास्ट बॉलरों के खिलाफ बैटिंग की वह शानदार था. शायद शोएब अख्तर की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने 98 रन बनाए थे.’

50 वर्षीय इंजमाम ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह सचिन की सर्वश्रेष्ठ पारी थी. उन्होंने दुनिया के बेहतरीन फास्ट बॉलरों के खिलाफ वह पारी खेलकर अपने बाद आने वाले बल्लेबाजों से सारा दबाव हटा दिया था. अगर सचिन से उस पारी के बारे में बात करे, तो वह भी निश्चिततौर पर इसे अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी में गिनेंगे.’

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.