आईपीएल नीलामी में नहीं बिके दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज इमरान ताहिर ने इस सीजन के अपने पहले ही मैच में कमाल कर दिया। आईपीएल 2017 के दूसरे मैच में पुणे के लिए मुंबई के खिलाफ ताहिर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस को शुरुआत में करारे झटके दिए।
ताहिर ने 4.2 ओवर में पहले विकेट के लिए मुंबई के लिए 45 रन की तूफानी साझेदारी कर चुके ओपनरों पार्थिव पटेल और जोस बटलर के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा को भी जल्दी-जल्दी आउट करके मुंबई को दवाब में ला दिया।

पार्थिव पटेल ताहिर की गेंद पर बोल्ड हो गए (iplt20.com)
ताहिर ने 45 के स्कोर पर पार्थिव (19), 61 के स्कोर पर रोहित (3) और 62 के स्कोर पर जोस बटलर (38) को आउट किया। ताहिर ने अपने 4 ओवर के कोटे में 28 रन देकर 3 विकेट लिए।

रोहित शर्मा 3 रन बनाकर इमरान ताहिर की गेंद पर बोल्ड हो गए (iplt20.com)
फरवरी में हुई आईपीएल नीलामा में 50 लाख की बेस प्राइज वाले इमरान ताहिर को किसी ने नहीं खरीदा था। लेकिन मिशेल मार्श के चोटिल होने पर पुणे ने ताहिर को अपनी टीम में शामिल कर लिया। (IPL 2017: रोहित की वापसी रही फ्लॉप, इमरान ताहिर ने कर दिया बोल्ड)