
IPL 2020: क्रिस गेल सहित इन 3 खिलाड़ियों को Playing XI में शामिल कर सकती है किंग्स इलेवन पंजाब टीम
किंग्स इलेवन पंजाब को पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में हराया था

केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) और विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) अब से कुछ ही देर बाद आईपीएल 2020 (IPL 2020) के छठे मुकाबले में आमने सामने होंगी. पंजाब को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सुपरओवर में हराया था वहीं कोहली एंड कंपनी ने अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीता था.
Also Read:
इस मुकाबले में पंजाब टीम अपने प्लेइंग इलेवन में ये 3 बदलाव कर सकती है:-
निकोलस पूरन की जगह क्रिस गेल
पंजाब के पहले मैच में क्रिस गेल (Chris Gayle) की जगह निकोलस पूरन प्लेइंग इलेवन में शामिल थे. पूरन ने हाल में सीपीएल 2020 (CPL 2020) के 11 मैचों में 245 रन बनाए थे. उन्होंने इस दौरान 2 अर्धशतक भी लगाए थे. हालांकि पूरन आईपीएल 2020 के अपने पहले मैच में खाता खोले बगैर आउट हो गए थे. उन्हें आर अश्विन ने आउट किया था.
पूरन को पंजाब ने दिल्ली के खिलाफ सुपरओवर में बल्लेबाजी के लिए भेजा था लेकिन पूरन खाता खोले बगैर तीसरी ही गेंद पर कगीसो रबाडा के शिकार हो गए थे. ऐसे में पंजाब टीम अनुभवी गेल को प्लेइंग इलेवन में रख सकती है जो पिछले मैच में बेंच पर बैठे थे. ओपनिंग में गेल के आने से मयंक अग्रवाल तीसरे नंबर पर उतर सकते हैं. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल, करुण नायर और के गौतम का नंबर आता है.
सरफराज खान की जगह मनदीप को मिल सकता है मौका
सरफराज खान को पहले मैच में पंजाब ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था जब उसका कुल स्कोर 4 विकेट पर 35 रन था. सरफराज उस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 12 गेंदों पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.
ऐसे में मनदीप सिंह (Mandeep Singh) को इस मैच में पंजाब टीम मैनजमेंट प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है जिन्होंने 97 आईपीएल मैच खेले हैं. मनदीप ने 127 की स्ट्राइक रेट से आईपीएल में रन बनाए हैं.
क्रिस जॉर्डन की जगह मुजीब उर रहमान
पेसर क्रिस जॉर्डन की जगह चाइनामैन गेंदबाज मुजीब उर रहमान (Mujeeb-ur-Rahman) को पंजाब टीम इस मैच में उतार सकती है. दिल्ली के खिलाफ जॉर्डन ने 56 रन लुटा डाले थे और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला था. ऐसे में अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान को इस मुकाबले में मौका मिल सकता है जो पहले मैच में नहीं खेले थे. मुजीब ने हाल में खेले गए सीपीएल में 16 विकेट अपने नाम किए थे. वह सीपीएल 2020 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें