Top Recommended Stories

IPL 2020 में पहली जीत पर बोले कार्तिक- युवा खिलाड़ियों को प्रदर्शन करते देख अच्छा लगा

हैदराबाद के खिलाफ मैच में कोलकाता के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 62 गेंदो पर 70 रनों की नाबाद पारी खेली।

Published: September 27, 2020 9:55 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

IPL 2020 में पहली जीत पर बोले कार्तिक- युवा खिलाड़ियों को प्रदर्शन करते देख अच्छा लगा
दिनेश कार्तिक (IPL)

शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के आठवें लीग मैच में जीत हासिल कर टूर्नामेंट में खाता खोलने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा है कि उनकी टीम इस जीत की हकदार थी।

Also Read:

कोलकाता के गेंदबाजों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद को 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 142 रनों पर ही सीमित कर दिया और इस लक्ष्य को 18 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मैच के बाद कार्तिक ने कहा, “जीत हासिल करना अच्छा एहसास है। हम काफी मेहनत कर रहे थे और हम इसके हकदार थे। मुझे लगता है कि हमारे लिए ऑलराउंडर खिलाड़ियों का रहना फायदेमंद है। हम उन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से उपयोग में ले सकते हैं।”

युवा खिलाड़ियों पर दबाव नहीं डालना चाहते कार्तिक

टीम में कुछ युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। उन्हीं में से एक शुभमन गिल (Shubman Gill) ने नाबाद 70 रन बना कोलकाता को जीत दिलाई।

युवाओं को लेकर कार्तिक ने कहा, “हम युवा खिलाड़ियों को बनाने में इसलिए सफल रहे कि हम उनके साथ खड़े रहे। कमलेश नागरकोटी का सफर थोड़ा भावुक रहा लेकिन खुश हूं कि मैंनेजमेंट ने उनके साथ टिकने का फैसला किया। एक कप्तान के तौर पर ये मुझे अच्छा अहसास देता है।”

उन्होंने कहा, “मैं इस बात को सुनिश्चित करना चाहता हूं कि गिल का सफर बिना किसी दबाव के रहे। ब्रेंडन मैक्कलम (मुख्य कोच) इस बात को लेकर साफ हैं कि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को शीर्ष क्रम में ही बल्लेबाजी करनी चाहिए। मुझे भी कुछ रन करने की जरूरत है।”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: September 27, 2020 9:55 AM IST