
IPL 2020 KKR vs MI Preview: कोलकाता-मुंबई मैच में 'हिटमैन', शुबमन, हार्दिक और रसेल पर होगी नजर
टी20 क्रिकेट हालांकि सिर्फ बल्ले या तकनीक के कौशल तक सीमित नहीं है

दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) के पांचवें मैच में आमने सामने होंगी. मुंबई की टीम अपना पहला मुकाबला हार चुकी है वहीं कोलकाता अपना पहला मैच खेलने उतरेगी.
Also Read:
- IND vs AUS- सूर्यकुमार यादव के लिए वनडे में नंबर 4 नहीं है बेस्ट, दिनेश कार्तिक ने कोच-कप्तान को दी सलाह
- हाई क्लास लेफ्ट आर्म पेसर के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों को होती है परेशानी: दिनेश कार्तिक
- IND vs AUS predicted XI 2nd ODI: दूसरे वनडे के लिए टीम में लौटे रोहित शर्मा, प्लेइंग इलेवन में होगा बड़ा बदलाव
दोनों टीमों में बिग हिटर्स की कमी नहीं है. युवा बल्लेबाज शुबमन गिल (Subman Gill) का यह तीसरा आईपीएल है जो मैदान के चारों ओर छक्के लगाने के फन में माहिर है. वहीं ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा सीमित ओवरों के क्रिकेट के शहंशाह हैं और उनके तथा शुबमन के बल्ले के कौशल बीच यह जंग देखने लायक होगी.
टी20 क्रिकेट हालांकि सिर्फ बल्ले या तकनीक के कौशल तक सीमित नहीं है. इसमें दमखम की भूमिका अहम है और ऐसे में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और आंद्रे रसेल (Andre Russell) का मुकाबला देखने लायक होगा.
फिट होकर लौटे पांड्या में सुनील नारायण और कुलदीप यादव के साथ केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस का सामना करने का दम है. वहीं रसेल टी20 क्रिकेट में इस समय सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं.
रसेल ने पिछले सीजन 52 छक्के लगाए थे
पिछले सीजन में 52 छक्के लगाने वाले रसेल ने बल्लेबाजी क्रम में उन्हें नीचे भेजने पर टीम प्रबंधन की आलोचना की थी . इस बार उन्हें तीसरे नंबर पर उतारने का वादा किया गया है जो विरोधी टीमों को हलकान करने के लिये काफी है.
केकेआर के मेंटर डेविड हसी ने हाल ही में कहा था, ‘यदि इससे हमें मैच जीतने में मदद मिलती है तो क्यो नहीं. रसेल तीसरे नंबर पर आकर 60 गेंद खेलते हैं तो दोहरा शतक भी बना सकते हैं. वह कुछ भी कर सकते हैं.’
इशान किशन को उतार सकती है मुंबई
केकेआर के पास इयोन मोर्गन के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सीमित ओवरों का सर्वश्रेष्ठ कप्तान है जो दिनेश कार्तिक को सलाह दे सकता है. दूसरी ओर मुंबई के पास नाथन कूल्टर नाइल जैसा ऑलराउंडर है. शनिवार को अच्छी शुरुआत के बावजूद मुंबई टीम नौ विकेट पर 162 रन ही बना सकी. ऐसे में सौरभ तिवारी की बजाय वे इशान किशन को उतार सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह पहले मैच में चल नहीं सके और वह ज्यादा देर खराब फॉर्म में रहने वालों में से नहीं हैं. स्पिनर क्रुणाल पांड्या और राहुल चाहर और तेज गेंदबाजों के अलावा मुंबई के पास पांड्या और कीरोन पोलार्ड के रूप में अतिरिक्त गेंदबाज भी हैं.
टीमें :
कोलकाता नाइट राइडर्स :
दिनेश कार्तिक (कप्तान) , इयोन मोर्गन, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, शुबमन गिल, सिद्धेश लाड, अली खान, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल , क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, सुनील नारायण, निखिल नाइक, टॉम बेंटन .
मुंबई इंडियंस :
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, जेम्स पैटिंसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.
मुंबई रिकॉर्ड 4 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है वहीं केकेआर दो बार की विजता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें