
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
IPL 2020: RCB vs SRH: आईपीएल 2020 के तीसरे मुकाबले में दोनों टीमों के बीच हुई उठापटक के बाद आखिरी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad) ने बाजी मार ही ली. बैंगलोर ने इस मैच में 10 रन से जीत दर्ज की. आईये हम आपको इस मैच के कुछ टर्निंग प्वाइंट्स के बारे में बताते हैं.
देवदत्त पडीक्कल का जादू: अपना डेब्यू मैच खेल रहे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के देवदत पडीक्कल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने आठ चौकों की मदद से 42 गेंदों पर 56 रन बनाए.
डीविलियर्स बने पारी के फिनिशर: एबी डीविलियर्स अपनी पारी की शुरुआत में गेंद के बराबर ही रन बनाते हुए दिख रहे थे. अंतिम ओवरों में उन्होंने रफ्तार पकड़ी और बैंगलोर के लिए 30 गेंदों पर 51 रन की शानदार पारी खेली. इस इनिंग की बदौलत ही बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में 163/5 रन बनाए.
जोनी बेयरस्टो की धमाकेदार पारी: जोनी बेयरस्टो ने हैदराबाद के लिए 43 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने दो छक्के और छह चौके लगाए. एक समय लग रहा था कि बेयरस्टो तीन ओवर पहले ही हैदराबाद को मैच जिता देंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
युजवेंद्र चहल ने बिगाड़ा हैदराबाद का गेम: कप्तान विराट कोहली ने 16वें ओवर की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल को दी. बेयरस्टो चहल की फिरकी के जाल में फंस गए और क्लीन बोल्ड हो गए. नए बल्लेबाज विजय शंकर भी अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए. इस तरह बैंगलोर ने मैच में वापसी की. अगले ओवर में शिवम दुबे ने युवा प्रियम गर्ग को कैच आउट कराया. इसी ओवर में अभिषेक शर्मा कैच आउट हुए.
नवदीप सैनी ने तोड़ी कमर: हैदराबाद अभी इन चार झटको से उबर भी नहीं पाया था कि 18वें ओवर में नवदीप सैनी ने भुवनेशर कुमार और राशिद खान को भी आउट कर चलता किया. ये ओवर खत्म होते-होते हैदराबाद का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 142 रन हो गया. यहां से बैंगलोर की जीत महज औपचारिकता भर रह गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें