Top Recommended Stories

IPL 2021: फ्रेंचाइजी से रिलीज किए जाने पर हैरान नहीं एलेक्स कैरी, नाथन कूल्टर-नाइल; कहा- अगले सीजन मिलेगी बेहतर टीम

आगामी आईपीएल सीजन की नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने एलेक्स कैरी और मुंबई इंडियंस ने नाथन कूल्टर-नाइल किया।

Published: January 22, 2021 2:13 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

IPL 2021: फ्रेंचाइजी से रिलीज किए जाने पर हैरान नहीं एलेक्स कैरी, नाथन कूल्टर-नाइल; कहा- अगले सीजन मिलेगी बेहतर टीम
नाथन कूल्टर नाइल (file photo)

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स कैरी (Alex Carey) और नाथन कूल्टर-नाइल (Nathan Coulter-Nile) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) की अपनी फ्रेंचाइजी टीमों से रिलीज किए जाने से आश्चर्यचकित नहीं है। दोनों खिलाड़ियों को उम्मीद है कि ग्लैमर से भरी इस लीग के आगामी सीजन में उन्हें बेहतर टीम मिलेगी। विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी को पिछले सीजन की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स ने और कूल्टर-नाइल को चैंपियन टीम मुंबई इंडियसं ने रिलीज किया।

Also Read:

कैरी ने ‘किकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘‘ये कोई हैरानी की बात नहीं है। मैंने बहुत ज्यादा आईपीएल नहीं खेला था और आपको इन चीजों का पता चल जाता है। मैं सीजन के दौरान ज्यादा समय के लिए बाहर बैठा था। ऐसे में किसी और से टीम का वो जगह भराना समझ में आता है।’’

बीते आईपीएल सीजन में सिर्फ तीन मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि इस साल की नीलामी में फिर से मौका मिलेगा। मैं टीम में जगह देने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और पॉन्टिंग का वास्तव में आभारी हूं।’’

पिछले सत्र के फाइनल में 29 रन देकर दो विकेट लेने के बावजूद टीम से रिलीज किए गए कूल्टर-नाइल ने कहा कि उन्हें इसकी उम्मीद थी।उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात की उम्मीद कर रहा था कि ऐसा होगा। उम्मीद है कि इस बार फिर से कोई टीम मुझे चुनेगी।’’

दाएं हाथ के इस 33 साल के गेंदबाज और कैरी के अलावा ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ और एरोन फिंच उन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं जिन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने रिलीज किया है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 22, 2021 2:13 PM IST