IPL 2021: MS Dhoni को शून्य पर आउट कर बोले आवेश खान- पूर्व कप्तान का विकेट लेना सपना सच होने जैसा

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच में आवेश खान ने महेंद्र सिंह धोनी का विकेट लिया था।

Published: April 12, 2021 5:28 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

MS Dhoni, MS Dhoni Records, Virender Sehwag, Virender Sehwag in Dhoni, Dhoni strike rate, Virender Sehwag records, Virender Sehwag runs, Virender Sehwag cricketer, Virender Sehwag ipl, MS Dhoni age, DC vs CSK, MS Dhoni ipl, MS Dhoni csk, MS Dhoni captain, Pant vs Dhoni, Delhi Capitals vs Chennai Super Kings, IPL 2021, IPL 2021 Points table, Cricket News, Rishabh Pant birthday, DC vs CSK Predictions, DC vs CSK Playing XI, CSK Playing 11 vs DC, DC Playing XI vs CSK, MS Dhoni Net worth, Dhoni-Pant News, Chennai Lose, Delhi Win, DC vs CSK Highlights, DC vs CSK as it happened
Virender Sehwag, MS Dhoni, IPL 2021 (BCCI)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ आईपीएल के पहले मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का विकेट लेना उनके लिए सपना सच होने जैसा था।

आवेश ने कहा, ‘‘तीन साल पहले मुझे माही भाई का विकेट लेने का मौका मिला था लेकिन किसी ने कैच ही छोड़ दिया। अब मेरा सपना पूरा हो गया और मैं बहुत खुश हूं। उन्होंने कुछ समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला था तो हमने उन पर दबाव बनाने की रणनीति अपनाई और उसी वजह से मैं उनका विकेट ले सका।’’

इंदौर के 24 साल के इस गेंदबाज ने धोनी और दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी के विकेट लिए। दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को उस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराया।

उन्होंने कहा, ‘‘पहले मैच में अपने प्रदर्शन से मैं काफी खुश हूं और ज्यादा खुशी इस बात की है कि टीम जीत गई। मैने माही भाई और फाफ डु प्लेसी के विकेट लेकर जीत की नींव रखी। टीम मैनेजमेंट द्वारा दी गई भूमिका निभाकर मैं बहुत खुश हूं।’’

आवेश ने कहा, ‘‘रिषभ ने मेरी हौसलाअफजाई की और मैच का दूसरा ओवर दिया। मैने उसी ओवर में विकेट लिया। एक तेज गेंदबाज को शुरूआती स्पेल में ही विकेट मिलने से लय बनाने में मदद मिलती है। डु प्लेसी अच्छा बल्लेबाज है और वो टिक जाता तो मुश्किल हो सकती थी।’’

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.