IPL 2021, KKR vs MI Live: Rohit Sharma ने टॉस के दौरान बताई मुंबई की कमी, बोले- हमने इसपर चर्चा की है

कोलकाता नाइटराइडर्स ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

Updated: April 13, 2021 7:38 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Rohit Sharma, Rohit Sharma fined, Rohit Sharma slow over rate, Rohit Sharma age, Rohit Sharma records, Rohit Sharma updates, Rohit Sharma ipl, Rohit Sharma captain, Rohit Sharma mi, Delhi Capitals beat Mumbai Indians, DC vs MI, DC vs MI Highlights, DC vs MI scorecard, DC vs MI result, DC vs MI blog, DC vs MI report, IPL 2021 Points Table, IPL 2021 News, IPL 2021 Full schedule, IPL 2021 updates, Cricket News, Latest Cricket News, delhi Capitals win, Delhi Capitals squad, Delhi Capitals schedule
Rohit Sharma FINED, IPL 2021, DC vs MI (Image: IPL)

आईपीएल (IPL 2021) के पांचवें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR vs MI Live) के खिलाफ उतरने से पहले मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी टीम की एक कमी के बारे में खुलकर बात की. टॉस के दौरान रोहित शर्मा ने स्‍पष्‍ट किया कि अंतिम ओवरों में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन उम्‍मीद के मुताबिक नहीं हो रहा है.

कोलकाता की टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. रोहित ने माना कि अगर वो टॉस जीतते तो फील्डिंग ही चुनते. हिटमैन ने बताया कि आज के मैच में क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) टीम में वापसी कर रहे हैं. क्रिस लिन (Chris Lynn) को बाहर बैठना होगा.

उन्‍होंने कहा, “पिछले मैच में हमने 20 रन कम बनाए थे. हमें अपनी बल्‍लेबाजी को सुधारना होगा. हमने बल्‍लेबाजी का अच्‍छे से आंकलन किया. हमने पाया है कि शुरुआत 15 ओवरों के दौरान हमारी बल्‍लेबाजी ठीक रही है. आखिरी के ओवरों में अपनी बल्‍लेबाजी को सुधारना होगा.”

“हमें समझना होगा कि कहां टीम से गलती हुई है. गलतियों से सीखकर हमें अपने खेल में सुधार करना होगा. हमने पिछल मैच में आखिरी चार ओवरों में महज 30 रन ही बनाए. ये हमारी गलती थी.”

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, “हमने इस बात पर भी चर्चा की है कि स्‍लो पिचों (Slow Pitch) पर किस तरह के शॉट लगाने की जरूरत है. हम उम्‍मीद करते हैं कि आज गलतियों को सुधारेंगे.”

आईपीएल (IPL 2021) में मुंबई इंडियंस के नाम सर्वाधिक पांच बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड है. मुंबई और कोलकाता  के बीच रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दोनों टीमें कुल 27 बार आमने-सामने आई हैं. 21 बार मुंबई की टीम को जीत मिली. कोलकाता केवल छह मैच ही जीत पाई है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.