IPL 2021: अपनी दमदार फिटनेस पर बोले MS Dhoni, यही मेरी जीत

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धोनी ने हवा में छलांग लगाकर खुद को रन आउट से बचाया तो उनकी फिटनेस की तारीफ होने लगी.

Updated: April 20, 2021 12:49 AM IST

By India.com Sports Desk | Edited by Arun Kumar

MS Dhoni, MS Dhoni news, MS Dhoni age, MS Dhoni updates, MS Dhoni ipl, MS Dhoni records, MS Dhoni wife, MS Dhoni captain, MS Dhoni retirement, MS Dhoni wicketkeeper, MS Dhoni skipper, CSK vs RR, CSK vs RR highlights, CSK vs RR scorecard, CSK vs RR videos, CSK vs RR result, CSK vs RR news. CSK vs RR updates, Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals, Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals highlights, Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals scorecard, Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals news, Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals updates, IPL 2021, IPL 2021 Results, IPL 2021 Points Table, IPL 2021 Full squads, IPL 2021 Schedule
MS Dhoni, CSK vs RR, IPL 2021 @Twitter

एमएस धोनी के फैन्स सोमवार को अपने इस हीरो को मैदान पर बैटिंग करते हुए देख काफी खुश नजर आए. 39 वर्षीय धोनी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बैटिंग पर उतरे तो वह सिर्फ 17 गेंदें ही खेल पाए और उन्होंने 2 चौकों की मदद से 18 रन ही बनाए. लेकिन उनके फैन्स को इस पारी के दौरान उनकी वह फिटनेस की झलक दिख गई, जिसके लिए धोनी हमेशा मशहूर रहे हैं. धोनी आज मैदान पर उतरे तो वह आते ही रन आउट हो सकते थे लेकिन उन्होंने खुद को डाइव मारकर बचा लिया. इसके बाद माही ने कुछ देर तक तेज दौड़ के साथ अपने ये 18 रन जुटाए. मैच के बाद अपनी फिटनेस पर उन्होंने कहा कि परफॉर्मेंस की गारंटी कभी नहीं दे सकता लेकिन फिटनेस पर पूरा फोकस है.

राजस्थान रॉयल्स को 45 रनों से करारी हार देने के बाद जब चेन्नई के कप्तान धोनी अपनी टीम के खेल पर बात करने पहुंचे तो उनसे हर्षा भोगले ने उनकी फिटनेस पर भी सवाल पूछ लिया. विकेट के पीछे हमेशा मुस्तैद नजर आने वाले धोनी आज विकेट के सामने भी मुस्तैद थे. हर्षा भोगले ने इसी फिटनेस पर उनसे सवाल किया.

धोनी ने इसका जो जवाब दिया उसने एक बार उनके फैन्स का दिल जीत लिया. माही ने कहा, ‘जब आप खेल रहे होते हैं, तब आप यह नहीं चाहते हैं कि कोई ऐसा बोले कि वह फिट नहीं है. परफॉर्मेंस एक ऐसी चीज है, जिसकी गारंटी नहीं दी जा सकती है. मैं तब भी परफॉर्मेंस की गारंटी नहीं दे सकता था, जब मैं 24 साल का था, और अब भी नहीं दे सकता हूं, जब मैं 40 का हूं.’ बता दें धोनी की उम्र फिलहाल 39 साल 287 दिन है. वह आगामी 7 जुलाई को अपना 40वां जन्मदिन मनाएंगे.

इसके बाद दुनिया के इस सबसे कामयाब कप्तान ने कहा, ‘लेकिन कम से कम अगर लोग मेरी फिटनेस को लेकर मुझ पर उंगली न उठा पाएं और यह न कह पाएं कि मैं अनफिट हूं, तब यह मेरे लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव पहलू होगा.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे युवा खिलाड़ियों के साथ खुद को स्थापित करना होता है. और वे सचमुच बहुत तेज हैं, उनके सामने चुनौती पेश करना अच्छा लगता है.’

अपनी फिटनेस के अलावा उन्होंने मैच पर बात करते हुए कहा कि मैच के हाफ में उन्हें लगा था कि उनकी टीम ने कम रन बनाए हैं. लेकिन गेंद स्पिन हो रही थी, जिससे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम राजस्थान रॉयल्स को 45 रन से हराने में सफल रही.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.