Top Recommended Stories

IPL 2021: प्लेऑफ में क्वॉलीफाई करने के बाद नंबर 4 पर खेलें MS Dhoni: Gautam Gambhir

'धोनी को रन बनाने का कॉन्फिडेंस अर्जित कर लेना चाहिए क्योंकि टीम को नॉकआउट राउंड में अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें तैयार रहना चाहिए'

Updated: September 25, 2021 9:03 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

MS Dhoni, MS Dhoni news, MS Dhoni IPL, MS Dhoni age, MS Dhoni records, MS Dhoni six, MS Dhoni csk, MS Dhoni runs, MS Dhoni catches, MS Dhoni stumpings, CSK, RR vs CSK, CSK vs RR Highlights, RR vs CSK as it happened, RR vs CSK Scorecard, RR vs CSK Videos, IPL 2021, ipl 2021 points table, ipl 2021 results, Chennai Super Kings, CSK Team News, CSK Schedule, Cricket News, Chennai Super Kings, Rajasthan Royals, Ruturaj Gaikwad, Yashasvi Jaiswal, Dhoni's dig at pitch, RR beat CSK
MS Dhoni takes a subtle dig at the pitch in Abu Dhabi vs Rajasthan Royals. @IPL-BCCI

पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का कहना है कि चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को अब नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए. गंभीर ने कहा कि जैसे ही धोनी की टीम प्लेऑफ में क्वॉलीफाई कर लेती है तो इस स्थान पर यानी नंबर 4 पर ही खुद को बल्लेबाजी के लिए आजमाना चाहिए.

Also Read:

गंभीर ने कहा कि धोनी (MS Dhoni) इन दिनों सिर्फ आईपीएल में खेल रहे हैं और वह काफी निचले क्रम में बल्लेबाजी पर उतरते हैं. अगर किसी दिन ऊपरी क्रम रन बनाने में विफल हो जाता है, तो दबाव धोनी पर आ जाएगा. ऐसे में उन्हें रन बनाकर अपना कॉन्फिडेंस अर्जित कर लेना चाहिए.

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के इस पूर्व कप्तान ने आगे कहा- क्वॉलीफाई करने के बाद भले सीएसके रनों का पीछा कर रही हो या पहले बल्लेबाजी करने उतर रही हो, इससे फर्क नहीं पड़ता. धोनी को नंबर 4 पर उतरना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसा होते देखना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि ऐसा हो. कप्तान के लिए सबसे अच्छी बात यह होती है कि आपको किस स्थान पर बल्लेबाजी करनी है यह आप सोच सकते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘आपका नंबर-3 और नंबर-4 हमेशा रन नहीं बनाता है. आपको थोड़ा और बल्लेबाजी करने की जरूरत है, यह आसान हो जाएगा. आप प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर लेंगे लेकिन ऐसा ना हो कि जिम्मेदारी आप पर आ जाए, आप जल्दी विकेट खो देते हैं और आपको आकर रन बनाने होते हैं.’

बता दें गंभीर पिछले सीजन से ही यह जोर दे रहे हैं कि धोनी को अब नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए. क्योंकि धोनी रन बनाने से पहले कुछ गेंदें खेलकर सेट होना चाहते हैं. गंभीर का मानना है कि नंबर 4 वह पॉजिशन है जहां धोनी आराम से कुछ गेंदें खेलकर परिस्थितियों को भांप सकते हैं और फिर पारी के अंतिम ओवरों में तेजी से रन जुटा कर अपनी टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: September 25, 2021 9:03 PM IST

Updated Date: September 25, 2021 9:03 PM IST