
KKR के खिलाफ हार के बाद बोले कप्तान पंत: दिल्ली के गेंदबाजी अटैक में बदलाव की जरूरत नहीं
दिल्ली के 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट राइडर्स ने 18.2 ओवर में सात विकेट पर 130 रन बनाकर जीत दर्ज की।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में 128 रनों का बचाव करते हुए 3 विकेट से मिली हार के बावजूद कप्तान दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की है।
Also Read:
पंत का कहना है कि बल्लेबाजों ने 10 रन कम बनाए लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि हार के बावजूद गेंदबाजी अटैक में काफी बदलाव की जरूरत नहीं है।
मैच के बाद प्रेसेंटेशन के दौरान पंत ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने 10 रन कम बनाए। हमें पता था कि दूसरी पारी में विकेट धीमा हो जाएगा। लेकिन प्रत्येक टीम मैच जीतने का प्रयास करती है।’’
दिल्ली के 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट राइडर्स ने नितीश राणा, शुभमन गिल और सुनील नारायण की अहम पारियों से 18.2 ओवर में सात विकेट पर 130 रन बनाकर जीत दर्ज की।
इससे पहले लॉकी फर्ग्युसन, सुनील नारायण और वेंकटेश अय्यर की धारदार गेंदबाजी के सामने दिल्ली की टीम नौ विकेट पर 127 रन ही बना सकी। दिल्ली की ओर से पंत (39) और स्टीव स्मिथ (39) ने उम्दा पारियां खेली।
उन्होंने कहा, ‘‘नए बल्लेबाज के लिए बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल था। हम अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाना चाहते थे लेकिन हमने विकेट गंवाए और 10 रन कम बनाए।’’
पंत हालांकि अपनी टीम की गेंदबाजी से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी गलतियों से सीखते हैं। मुझे नहीं लगता कि हमें अपने गेंदबाजी आक्रमण में काफी बदलाव की जरूरत है, बस कुछ चीजों में सुधार।’’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें